फरीदाबाद के बाटा फ्लाईओवर पर लटकती लाश को देखकर लोगो के उड़गए होश ।

0
315

पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद में आए दिन सुसाइड और फांसी के मामले रोज सुनने को मिल रहे है। कभी स्ट्रेस तो कभी ग्रह कलेश के चलते कुछ लोग ऐसा कदम उठा रहे है ऐसा ही एक मामला आज सुबह देखा गया।

फरीदाबाद में रोज जैसी सुबह हुई शनिवार का दिन होने के चलते काफी लोग घर में ही थे ऐसे में एक खबर आई फरीदाबाद के बाटा पुल से एक युवक ने लटक कर जान दे दी है। जैसे ही आस पास के लोगों के बाटा पर बॉडी लटकी हुई देखी तो पूरे बाटा इलाके में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी मच गई और पुलिस को आनन फानन में बुला कर शव को नीचे उतारा गया।

फरीदाबाद के बाटा फ्लाईओवर पर लटकती लाश को देखकर लोगो के उड़गए होश ।

थाना कोतवाली कर रहा जाच । कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं

मृतक की पहचान हरिचंद, निवासी डबुआ कॉलोनी हुई है । उम्र तकरीबन 45 वर्ष है । अभी तक इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया । लेकिन जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय की सीसीटीवी फुटेज निकलने का काम किया जा रहा है

अभी शव को पुलिस ने अपने हवाले ले कर घर वालो को सूचित कर दिया गया । और साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया गया । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी ।