बल्लभगढ़ में डीएम एक्सप्रेस वे से लेकर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे  पर काम शुरू,  जाने पूरी खबर।

बाईपास पर निर्माण दिन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी पर काम शुरू हो गया है। बायपास से सटे हुए साहुपुर गांव से कनेक्टिविटी शुरू होगी। इसके लिए जहां जहां जमीन अधिग्रहण की गई है, उसे समतल किया जा रहा है। पृथ्वी की सड़क का आधार तैयार किया जाएगा। उम्मीद है कि इसी साल एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा हो जाएगा।

ग्रीन सिलेक्ट रसवे को 1660 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसको बनाने का ठेका इंफ्राटेक कंपनी को दिया गया है। इसकी लंबाई 33 किलोमीटर होगी। 24 किलोमीटर हरियाणा और 9 किलोमीटर उत्तर प्रदेश के गांव में बनाया जाएगा। फरीदाबाद साहूपुर चंदावली मोहना मोहम्मदपुर और उत्तर प्रदेश के गांव दयानतपुर, अमरपुर, झुपा बल्लभनगर जमीनों पर बनाया जाएगा।

इसकी चौड़ाई 60 मीटर होगी। इसे जमीन के 3 मीटर ऊंचा बनाया जाएगा ताकि आसपास कोई अवैध कट ना बना सके। हरियाणा की सीमा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण देखरेख में निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए इंफ्राटेक ने दयालपुर में अपने प्लांट लगाए।  प्रदेश की सीमा में सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली, मुंबई एक्सप्रेसवे, कुंडली मानेसर पलवल और आगे यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में बनने के बाद जिले के लोगों को दिल्ली के साथ-साथ नोएडा एयरपोर्ट से भी कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही इतना ही नहीं यमुना नदी पर मंझावली में बने रहे। पुल की कनेक्टिविटी भी इस एक्सप्रेस-वे से दी जाएगी। इस पर बल्लभगढ़ गांव साहू पूरा के बाद 30 किलोमीटर माइलस्टोन पर गांव मोहना के पास इंटरचेंज बनाया जाएगा।

अब यहां पर कंपनी ने अब जमीन का कब्जा लेकर मार्को बनाने का काम शुरू कर दिया है। गांव फफूंदा से पन्हेरा खुर्द गढ़ खेड़ा की जमीन में मिट्टी को डाल कर समतल करना शुरू कर दिया है और जल्द ही डीएम एक्सप्रेसवे की ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी पूरी हो जाएगी।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago