फरीदाबाद महानगर विकास ने सूरजकुंड रोड के नमूने लेकर, जांच के लिए भेजा, जाने पूरी खबर।

0
437
 फरीदाबाद महानगर विकास ने सूरजकुंड रोड के नमूने लेकर, जांच के लिए भेजा, जाने पूरी खबर।

अनखीर से सूरजकुंड जाने वाली नवनिर्मित सड़क का फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण एफएमडीए ने बुधवार को अधिकारियों ने सड़क के नमूने लिए। इससे पहले शुक्रवार और सोमवार को भी विभिन्न के जगहों की सड़कों के नमूने लिए जा चुके हैं।

नमूने जांच के लिए दिल्ली के श्रीराम लैब में भेजे जाएंगे। इसकी जांच रिपोर्ट 15 दिनों में आने की संभावना है। जांच रिपोर्ट सही पाए जाने के बाद ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। अनखीर चौक से शुरू होने वाली यह सड़क सुरजकुंड गोलचक्कर तक करीब 12 किलोमीटर की है।

फरीदाबाद महानगर विकास ने सूरजकुंड रोड के नमूने लेकर, जांच के लिए भेजा, जाने पूरी खबर।

एफएमडीए की ओर से मंगलवार और बुधवार को विभिन्न जगहों पर सड़कों के नमूने लेकर इसकी गुणवत्ता जांच की जाएगी। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नमूने की गुणवत्ता एफएमडीए की जांच अपने लैब के साथ निजी लैब में भी कर आएगा।

सड़क निर्माण के लिए एफएमडीए की ओर से अक्टूबर 2022 में टेंडर जारी किया गया था। टेंडर की प्रक्रिया मार्च में पूरी होने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अभी तक करीब 40 फ़ीसदी काम पूरा किया गया है। आरोप यह है कि सड़क के निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है।

फरीदाबाद महानगर विकास ने सूरजकुंड रोड के नमूने लेकर, जांच के लिए भेजा, जाने पूरी खबर।

शिकायत के आधार पर सड़क के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ठेकेदार के बिल का भुगतान किया जाएगा। जिससे आगे की सड़क का निर्माण भी किया जा सकेगा।

एफएमडीए के एसडीओ एचएस खेड़ा का कहना है कि सड़क की गुणवत्ता जांच के लिए तीन जगहों पर नमूने लेकर लैब जांच कराया जाएगा। इसमें एक निजी लैब भी है। इसके अलावा एफएमडीए के लैब सहित एक अन्य  लैब में जांच कराया जाएगा। इसका उद्देश्य गुणवत्ता को मेंटेन करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here