फ़रीदाबाद शहर के एक और प्रमुख नाले पर अवैध कब्ज़ा, यहां जानें कौनसा है वो नाला

0
405
 फ़रीदाबाद शहर के एक और प्रमुख नाले पर अवैध कब्ज़ा, यहां जानें कौनसा है वो नाला

फ़रीदाबाद शहर में इन दिनों अवैध कब्ज़ा आम बात हो चुकी हैं, यहां की जनता खाली जमीन देख के उस पर अपना कब्ज़ा कर लेती हैं। फिर सरकारी आदेशो के बाद भी उस जगह को खाली नहीं करती हैं। ख़ाली जमीनों पर तो कब्ज़ा काफी हद तक समझ भी आता है, लेकिन शहर की जनता ने तो अति की हुई है। क्योंकि उन्होंने नालों पर भी कब्ज़ा किया हुआ है।

फ़रीदाबाद शहर के एक और प्रमुख नाले पर अवैध कब्ज़ा, यहां जानें कौनसा है वो नाला

अभी कुछ दिन पहले हमने अपनी ख़बरो के माध्यम से बताया था कि, शहर के बुढ़िया नाले पर लोगों ने कब्ज़ा किया हुआ है। वहीं अब सामने आ रहा है कि गौछी ड्रेन पर भी लोगों ने अवैध कब्ज़ा किया हुआ है, जिस वजह से उसकी अच्छी तरह से सफ़ाई नहीं हो पाती हैं और जलभराव की समस्या बन जाती हैं। बता दें गौछी ड्रेन की लंबाई 10 किलो मीटर है, जिसमें से 7 किलो मीटर हिस्से पर अवैध कब्ज़ा हो रखा है।

जानकारी के लिए बता दें कि गौछी नाला शहर के प्रमुख नालों में से एक है, यह नाला ओल्ड फरीदाबाद से शुरू होकर नीलम चौक से सेक्टर 52 प्रतापगढ़ सीवर शोधन संयंत्र तक जाता हैं। इसके आगे ये होडल, हथीन, पलवल, से होते हुए यमुना में जाकर गिरता है।

फ़रीदाबाद शहर के एक और प्रमुख नाले पर अवैध कब्ज़ा, यहां जानें कौनसा है वो नाला

इस पर नगर निगम के पूर्व मुख्य अभियंता और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पूर्व सलाहकार एनके कटारा ने बताया कि, “यह नाला नीलम चौक से शुरू होता है, करीब 15 से 20 साल पहले शहर में कितनी भी बारिश क्यों ना हो जाए लेकिन कभी जलभराव नहीं होता था। क्योंकि बारिश का पानी कुछ ही मिनटों में नाले से निकल जाता था। लेकिन वर्तमान में गोछी ड्रेन की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है। क्योंकि नीलम चौक से बाटा चौक तक नाले के दोनों तरफ एसी नगर की झुग्गियां बसी हुई है। जिस वजह से नाले की सफाई नहीं हो पाती और सालों तक गंदगी नाले में ही पड़ी रहती है जिस वजह से वह भर जाता है। और जल भराव का कारण बनता है।”

इसी के साथ उन्होंने बताया कि, “उन्होंने अपने कार्यकाल में करीब 10 साल पहले जेसीबी की सहायता से अवैध कब्जे हटाकर सफाई कराई थी। लेकिन उसके बाद से कब्जा बढ़ता गया और गंदगी बढ़ती गईं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here