फरीदाबाद शहर में शुरू हुआ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का काम, यहां जाने क्या है इस एक्सप्रेसवे में ख़ास

0
672
 फरीदाबाद शहर में शुरू हुआ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का काम, यहां जाने क्या है इस एक्सप्रेसवे में ख़ास

फरीदाबाद की जनता की यात्रा को और भी ज्यादा सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की देखरेख में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का काम साहूपुरा गांव में शुरू हो चुका है। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद से फरीदाबाद के वाहन चालक मात्र 30 मिनट में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी तय कर सकेंगे। साथ ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को भी इस एक्सप्रेस वे से कनेक्ट किया जाएगा, ताकि‌ यात्री इस पर भी चढ़ सकेंगे।

फरीदाबाद शहर में शुरू हुआ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का काम, यहां जाने क्या है इस एक्सप्रेसवे में ख़ास

बता दें कि 1660 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 60 मीटर चौड़ा और 33 किलोमीटर लंबा होगा। इसका 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा और 9 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे को अवैध कट से बचाने के लिए इसे जमीन से 3 मीटर ऊंचा बनाया जाएगा।

फरीदाबाद शहर में शुरू हुआ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का काम, यहां जाने क्या है इस एक्सप्रेसवे में ख़ास

जानकारी के लिए बता दें कि यह एक्सप्रेसवे फ़रीदाबाद में साहूपुरा, चंदावली, सोतई, बहबलपुर, फफूंदा, पन्हेडा खुर्द, गढ़खेड़ा, नरहावली, छायंसा, हीरापुर, मोहना और महमदपुर की जमीन पर बनाया जाएगा। वही उत्तर प्रदेश में दयालपुर गांव, अमरपुर, झुपपा, बल्लभनगर, कौराली बांगर, फलैदा बांगर गांव की जमीन पर बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here