एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण पर 25 करोड़ खर्च होंगे-विधायक नीरज शर्मा

0
649
 एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण पर 25 करोड़ खर्च होंगे-विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा के विधायक श्री नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआईटी विधानसभा के लगभग 16 सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत को देखते हुए उनके पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण के लिए लगभग 25 करोड़ रूपए मंजूर हुए हैं।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि एनआईटी विधानसभा के स्कूलो की मांगा को लेकर दिनंाक 16 अगस्त 2022 को चण्डीगढ मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव से मिले थे उनके द्धारा सभी स्कूलों की मांगो को शिक्षा मंत्री जी को भेज दिया गया था। उसके बाद मै निरंतर इन फाईलो को पास करवाने के लिए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, निदेशक शिक्षा विभाग से लगातार मिलता रहा।

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण पर 25 करोड़ खर्च होंगे-विधायक नीरज शर्मा

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इसके उपरांत सभी फाईलो को पास कर दिया गया है, जिसमें स्कूल की नई बिल्डिगं बनाने के लिए गावमेंट स्कूल गांव धौज के लिए 48919739, गांव सारन के स्कूल के लिए 48919739 एंव गांव मांगर के स्कूल के लिए 60 लाख रू के बजट को स्वीकृती मिली है। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि सेंट्रल स्कूलों की तर्ज पर इनकी बिल्डिंगों को बनाया जायेगा और उसी प्रकार का माहोल यहां पर बच्चों को मिलेगा।

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण पर 25 करोड़ खर्च होंगे-विधायक नीरज शर्मा

इसके अतिरिक्त वर्ष 2022-23 में गांव फतेहपुरतगा, गांव झाडसैतली, गांव गोछि, सैक्टर-55, गांव मांगर, गांव नंगला गुजरान, गांव टीकरी खेडा के लिए लगभग 3 करोड रू पहले की जारी हो चुके। पहले चरण में इन स्कूलों में नवीनीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य किए जाएंगे।

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण पर 25 करोड़ खर्च होंगे-विधायक नीरज शर्मा

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि गांव पांवट के स्कूल में 8 कमरो के लिए, जीएसएस खोरी जमालपुर में 12 कमरो के लिए, जीएमएस खोरी जमालपुर स्कूल के 14 कमरो, जीएमएस टीकरी खेडा स्कूल के 9 कमरो, जीपीएस टीकरीखेडा के लिए 5 कमरो, जीएमएस सिरोही स्कूल के 8 कमरो, जीपीएस आलमपुर के 14 कमरो, जीपीएस गजीपुर के 8 कमरो, जीपीएस कोट के 2 कमरो का प्रस्ताव निदेशक शिक्षा विभाग चण्डीगढ को भेजा हुआ है जिसकी लागत लगभग 12 करोड रू है जल्द ही राशि स्वीकृति के उपरांत इन स्कूलों में कमरो का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here