फ़रीदाबाद के मॉल और मार्केट में कार पार्क करनें से पहले पढ़ लें ये ख़बर, वर्ना हो सकता हैं हजारों का नुकसान

0
612
 फ़रीदाबाद के मॉल और मार्केट में कार पार्क करनें से पहले पढ़ लें ये ख़बर, वर्ना हो सकता हैं हजारों का नुकसान

फरीदाबाद के जो लोग शॉपिंग करने के लिए मॉल या मार्केट जाते हैं और अपनी कार को पार्किंग या खुले में पार्क कर देते हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही जरूरी है। क्योंकि आपकी ये लापरवाही आपका हजारों का नुकसान कर सकती है। दरअसल इन दिनों फरीदाबाद शहर में चोरियां काफी हो रही है। यह चोर पार्किंग में पार्क हुईं कारों में से बैटरी और लैपटॉप जैसी कीमती चीज चुरा कर ले जा रहें हैं।

फ़रीदाबाद के मॉल और मार्केट में कार पार्क करनें से पहले पढ़ लें ये ख़बर, वर्ना हो सकता हैं हजारों का नुकसान

आलम यह है कि इन वारदातों की शिकायत पुलिस स्टेशन में करने पर भी इन चोरियों पर लगाम नहीं लग रहा है। इस बारे में और जानकारी देते हुए सेक्टर 28 की रहने वाली माधवी ने बताया कि,”बीते गुरुवार को वह कुछ काम से मॉल गई थी, वहां पर उन्होंने अपनी कार मॉल के बाहर पार्क की थी। वापस आने पर उन्होंने देखा की उनकी कार का शीशा टूटा हुआ है, उसमें से बैटरी और उनका लैपटॉप चोरी हो गया है।”

फ़रीदाबाद के मॉल और मार्केट में कार पार्क करनें से पहले पढ़ लें ये ख़बर, वर्ना हो सकता हैं हजारों का नुकसान

इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”उन्होंने देरी न करते हुए मौके पर ही इसकी शिकायत पास के पुलिस स्टेशन में दर्ज़ कराई। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here