नाइट कर्फ्यू में पुलिस दिखी मुस्तैद , समय सीमा के अंतर्गत बंद हुई दुकानें

0
348

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद में कुछ दिनों पहले नाइट कर्फ्यू केवल नाम के लिए ही लगाया गया था लेकिन मीडिया द्वारा जब इसकी जांच की गई तो पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आई।

लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से रात के समय पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी देखने को मिलती है अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नाइट कर्फ्यू की तस्वीरें फरीदाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता के साथ में सांझा की जाती है ।

नाइट कर्फ्यू में पुलिस दिखी मुस्तैद , समय सीमा के अंतर्गत बंद हुई दुकानें

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने खबर प्रकाशित होने के तत्काल सभी थाना प्रभारियों एसपीओ और डीसीपी को नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना करने के आदेश दिए इसके बाद शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस नाके पर कर्मी तैनात दिखाई दिए।

इसके साथ ही शहर में पीसीआर की गाड़ियों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए इसके अलावा बात करें तो पुलिस की मुस्तैदी ना होने के कारण शराब के ठेके देर रात तक खुले नजर आते थे लेकिन अब सख्ती के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में शराब की दुकानें समय सीमा के बाद बंद ही दिखाई दिए । सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में समय से दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए गए।

नाइट कर्फ्यू में पुलिस दिखी मुस्तैद , समय सीमा के अंतर्गत बंद हुई दुकानें

घातक बीमारी कोरोना वायरस से बचने के लिए शहर में लॉकडाउन लगाया गया लेकिन जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था को काफी ठेस पहुंची लेकिन ऐसा ज्यादा समय तक नहीं किया जा सकता अन्यथा देश बर्बाद हो जाएगा इसलिए धीरे-धीरे जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाया जा रहा है और लोगों को धीरे धीरे पाबंदियों से मुक्त किया जा रहा है।