भक्त चाहें कितनी भी बड़ी मुसीबत में क्यों न हो, लेकिन अंत में भगवान हनुमान अपने भक्तों को उस मुसीबत से बाहर निकाल ही लेते हैं। जैसे अभी हाल ही में ओमेक्स हाइट्स स्टूडियों अपार्टमेंट की बंद लिफ्ट में से 5 साल के मासूम गर्वित उर्फ गौरवान्वित को सही सलामत बाहर निकाला है। दरअसल इस मासूम को 3 घंटे बाद बंद लिफ्ट में से बाहर निकाला गया है।
ऐसे में इस स्थिति में डरने की बजाए गर्वित ने बड़े ही साहस से काम लिया। पहले तो उसने अपने डर को भगाने के लिए हनुमान चालीसा का जप किया, इसके बाद उसने एक कार्टून बनाया और अपना गणित का ग्रह कार्य किया। क्योंकि वह गणित में कमज़ोर है, जिस वजह से वह खाली समय में उसका अभ्यास करता रहता हैं।
अपनें इस साहस के बारे में गर्वित ने बताया कि,”जब उनके छोटे भाई युवीराज को डर लगता हैं तो उनकी मां मधु उनको हनुमान चालीसा सुनाती हैं। जिस वजह से उन्होंने भी इस स्थिति में डरने की बजाए हनुमान चालीसा का जप किया।”
इस पर और जानकारी देते हुए गर्वित के पिता पवन चंदीला ने बताया कि,”शनिवार की शाम 5 बजे गर्वित लिफ्ट से पहली मंजिल पर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, लेकिन दूसरी मंजिल पर ही लिफ्ट जाकर ख़राब हो गई। गर्वित ने मदद के लिए हूटर का बटन भी दबाया और आवाज भी लगाईं, लेकिन उसकी आवाज किसी ने सुनी नहीं।”