Faridabad में इस जगह बनकर तैयार हुआ नया मार्केट स्पेस, अब से शहर वासियों को शॉपिंग करने के लिए मिलेगी नई जगह

0
1082
 Faridabad में इस जगह बनकर तैयार हुआ नया मार्केट स्पेस, अब से शहर वासियों को शॉपिंग करने के लिए मिलेगी नई जगह

शहर के जिन लोगों को शॉपिंग करना बेहद पसंद है, उनके लिए यह खबर बहुत ही ज्यादा खास होने वाली है‌। क्योंकि HSVP ने उनकी पसंद का ध्यान रखते हुए सेक्टर 3 में 36 वर्ग गज पॉकेट में 64 लाख 50 हज़ार रुपए की लागत से एक नया मार्केट स्पेस तैयार किया है। इस मार्केट स्पेस के अलावा HSVP ने जनता की सुविधा के लिए पार्किंग, सड़क और फुटपाथ भी बनाया है।

Faridabad में इस जगह बनकर तैयार हुआ नया मार्केट स्पेस, अब से शहर वासियों को शॉपिंग करने के लिए मिलेगी नई जगह

बता दे कि अब जल्द ही यहां पर दुकाने विकसित करने के लिए साइटों की नीलामी की जाएगी। इसके साथ ही बता दे कि जिस जगह पर यह मार्केट स्पेस तैयार किया गया है, वह जगह पहले से ही खाली पड़ी हुई थी, लेकिन यह जगह गंदी थी। HSVP के कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि,”सेक्टर 3 में मार्केट स्पेस का काम पूरा कर लिया गया है, अब यहां पर दुकान विकसित हो सकेंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here