Faridabad के इस Famous मेले में दिखेंगी G-20 की झलक, इस बार दिवाली पर भी होगा आयोजन

0
1048
 Faridabad के इस Famous मेले में दिखेंगी G-20 की झलक, इस बार दिवाली पर भी होगा आयोजन

Faridabad के जिन लोगों को Surajkund मेले का बेसब्री से इंतजार हैं, उनके लिए ये खबर बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि पहली बार इस मेले का आयोजन दिवाली पर 3 नवंबर से 10 नवंबर तक होने वाला हैं। वैसे इस बार यह मेला बहुत ही ज्यादा ख़ास होने वाला हैं, क्योंकि इस मेले में आपको G-20 की सफ़लता की झलक भी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं इस बार मेले में 500 से अधिक शिल्पकार और लोककलाकार भी हिस्सा लेंगे।

Faridabad के इस Famous मेले में दिखेंगी G-20 की झलक, इस बार दिवाली पर भी होगा आयोजन

बता दें कि हरियाणा पर्यटन निगम अभी से ही दिवाली मेला 2023 की तैयारियों में जुट गया है। क्योंकि यह दिवाली मेला हर साल फरवरी के महीने में लगने वाले हस्तशिल्प मेले से काफ़ी अलग होगा। इस मेले में आपको देश की विरासत और समृद्धि संस्कृति देखने को मिलेंगी। साथ ही चौपाल पर इस बार आपको भारतीय संस्कृति, योग-ध्यान, गीत- संगीत और कला पर आधारित कार्यक्रमों को देखने का भी मौका मिलेगा।

Faridabad के इस Famous मेले में दिखेंगी G-20 की झलक, इस बार दिवाली पर भी होगा आयोजन

इसी के साथ बता दें कि इस बार मेले में बच्चों के लिए भी एक अलग जोन बनाया जाएगा, जिसमें वह घुड़सवारी, अलग अलग तरह के झूलों, आतिशबाजी, मैजिक शो, और अनगिनत Food स्टॉल का लुफ़्त उठा सकेंगे। वैसे इस बार पूरा सूरजकुंड दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगा।

Faridabad के इस Famous मेले में दिखेंगी G-20 की झलक, इस बार दिवाली पर भी होगा आयोजन

इस बारे में और जानकारी देते हुए हरियाणा पर्यटन निगम के मेला अधिकारी हरविंदर ने बताया कि,”तीन से 10 नवंबर तक आयोजित होने वाले मेले की तैयारी जोरों पर
है। आयोजन के समय से पहले ही तैयारी पूरी कर ली जाएगी। इस मेले का स्वरूप छोटा होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here