सर्दियों के प्रदूषण से निपटने के लिए Faridabad नगर निगम ने अभी से शुरू की तैयारियां, यहां जानें पूरी ख़बर

0
522
 सर्दियों के प्रदूषण से निपटने के लिए Faridabad नगर निगम ने अभी से शुरू की तैयारियां, यहां जानें पूरी ख़बर

अगले महीने से हल्की-हल्की सर्दियां शुरू हो जाएगी, ऐसे में सर्दियों के महीनों में शहर में वायु प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ जाता हैं। जिस वजह से जनता को काफ़ी दिक्कत होती हैं। लेकिन इस बार शहर की जनता को वायु प्रदूषण नहीं सहना पड़ेगा, क्योंकि नगर निगम ने इस प्रदूषण से छुटकारा दिलाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

सर्दियों के प्रदूषण से निपटने के लिए Faridabad नगर निगम ने अभी से शुरू की तैयारियां, यहां जानें पूरी ख़बर

दरअसल अपनी इन्हीं तैयारियों के चलते निगम केन्द्र सरकार की ओर से नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम(NCAP) के तहत दिए गए 19.28 करोड़ रुपए से 2 एयर स्मॉग गन, धूल साफ करने वाली मशीन सहित शहर की सड़कों पर पैच वर्क कराएगा। जल्द ही इस प्लान को निगम कमिश्नर के समक्ष रखा जाएगा। जिसके बाद अक्टूबर के महीने तक निगम 2 स्मॉग गन खरीद लेगा।

सर्दियों के प्रदूषण से निपटने के लिए Faridabad नगर निगम ने अभी से शुरू की तैयारियां, यहां जानें पूरी ख़बर

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार NCAP के तहत ऐसे शहरो के लिए बजट जारी करती है, जिनमे प्रदूषण सबसे अधिक होता है। वैसे निगम हर साल अक्टूबर के महीने से तैयारियां शुरू करता था, लेकिन पिछले साल के ख़राब रिकॉर्ड की वज़ह से निगम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। ताकि समय रहते ही वायु प्रदुषण पर नियंत्रण पा लिया जाए।

इसी के साथ बता दें कि स्मॉग गन सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव करती हैं, जिस वजह से हवा के प्रदूषित कण नीचे बैठ जाते हैं। यह एक मशीन 30 मीटर तक के दायरे को कवर करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here