Faridabad के विधायक राजेश नागर ने की जिला परिषद की CEO आसिमा सांगवान के साथ बैठक, यहां जानें क्या है इसके पीछे की वजह

0
615
 Faridabad के विधायक राजेश नागर ने की जिला परिषद की CEO आसिमा सांगवान के साथ बैठक, यहां जानें क्या है इसके पीछे की वजह

अभी हाल ही में तिगांव विधानसभा के विधायक राजेश नागर ने जिला परिषद की CEO आसिमा सांगवान के साथ सेक्टर 12 स्थित जिप कार्यालय में एक बैठक की है। इस बैठक के दौरान उन्होंने CEO से मांग की है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को, गलियों, और जोहड़ो से जुड़े विकास कार्यों की गति को तेज करें। ताकि जल्द से जल्द उन्हें तैयार करके जनता को सौपा जा सके।

Faridabad के विधायक राजेश नागर ने की जिला परिषद की CEO आसिमा सांगवान के साथ बैठक, यहां जानें क्या है इसके पीछे की वजह

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि,” अन्य कार्यों के लिए भी जल्द से जल्द एस्टीमेट बनाकर टेंडर जारी करवा दिए जाए।” बता दें कि नागर की मांग के बाद ECO आसिमा ने ASI और EXEN को आदेश दिया है कि वह सभी कार्यों की सूची बनाकर उनकी प्राथमिकताएं तय करें। वैसे इस बैठक में पंचायत विभाग के ASI और EXEN भी मौजूद थे।

Faridabad के विधायक राजेश नागर ने की जिला परिषद की CEO आसिमा सांगवान के साथ बैठक, यहां जानें क्या है इसके पीछे की वजह

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी विधायक राजेश नागर ने नई निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास के साथ एक बैठक की हैं। इस बैठक में उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए थे कि वह विकास कार्य‌‌ तेज़ी से करे, ताकि आम जनता को जल्द से जल्द मुसीबतों से छुटकारा मिल सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here