सर्दियों के मौसम में शहर के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अभी हाल ही में ग्रैप नियम लागू किए गए हैं। लेकिन शहर में कुछ नियम लागू किए जाए और उनकी धज्जियां न उड़े ऐसा हो ही नहीं सकता है। क्योंकि फिलहाल नियम लागू होने के कुछ दिनों बाद ही उनकी बुरी तरह से धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी है।
दरअसल नियम लागू होने के बाद भी शहर में खुले में ही कूड़े में आग लगाई जा रही है, साथ ही सड़कों पर भी धूल उड़ती हुई नजर आ रही है, जिस वजह से वायु प्रदूषण हो रहा है। बता दे कि बीते रविवार को यहां का AQI 311 दर्ज किया गया है। इसी के साथ बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि औद्योगिक नगरी होने की वजह से यहां पर कई सारी छोटी बड़ी कंपनियां हैं, जिनमें 24 घंटे काम होता है। जिस वजह से उनमें से गंदा धुआं निकालकर वायु को प्रदूषित करता है। इसके अलावा दुकानों की खुले में पड़ी हुई मकान निर्माण की सामग्री जैसे रेती आदि के कण भी हवा में मिलकर वायु को प्रदूषित करते हैं।