नवरात्रि के अवसर Faridabad के ये मार्ग रहेंगे ट्रैफिक फ्री, यात्रियों की यात्रा होगी सुगम

0
902
 नवरात्रि के अवसर Faridabad के ये मार्ग रहेंगे ट्रैफिक फ्री, यात्रियों की यात्रा होगी सुगम

नवरात्रि की शुरुआत होते ही शहर के बाजारों और मन्दिरों में लोगों की भीड़ शुरू हो जाती है‌। जिस वजह से बाजारों में तो लोगों की भीड़ बढ़ ही‌ जाती है, साथ ही में सड़कों पर भी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। लेकिन इस बार आपको नवरात्रि के अवसर पर शहर की सड़कों पर जाम नहीं सहना पड़ेगा। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने इस जाम से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

नवरात्रि के अवसर Faridabad के ये मार्ग रहेंगे ट्रैफिक फ्री, यात्रियों की यात्रा होगी सुगम

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक शहर के धार्मिक स्थल और प्रमुख बाजार वाली सड़कों के ट्रैफिक को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। जिससे उन मार्गों पर जाम नहीं लगेगा‌‌। बता दे कि नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु NIT के माता वैष्णो देवी मंदिर, काली मंदिर, NIT पांच के त्रिकेशवर मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, बल्लभगढ़ के कई मंदिरों में पूजा अर्चना करने जाते है। जिस वजह से सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ जाती है और जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

नवरात्रि के अवसर Faridabad के ये मार्ग रहेंगे ट्रैफिक फ्री, यात्रियों की यात्रा होगी सुगम

जानकारी के लिए बता दें कि त्योहार के दौरान आप NIT एक नंबर बाजार, सराय ख्वाजा, NIT पांच, बल्लभगढ़, जवाहर कॉलोनी, डबुआ, ओल्ड फरीदाबाद, के बाजारों में वाहनों को नहीं लेकर जा सकते हैं। यदि आप नियमों का उल्लंघन करके वाहनों को इन बाजारों में लेकर जाते हैं तो आप पर 1 हजार रुपए तक का चालान किया जाएगा।

इस बात की और जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने बताया कि,”नवरात्रि पर यातायात को सुगम बनाने की तैयारी की जा रही है, जरूरत पड़ने पर भी बाहर वाले सड़कों के ट्रैफिक को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। साथ ही बाजारों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और रोड साइड पार्किंग पर भी रोक लगाई जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here