इस प्रतियोगिता में Faridabad का आया द्वितीय स्थान, यहां जानें आखिर कौन सी है ये प्रतियोगिता

0
659
 इस प्रतियोगिता में Faridabad का आया द्वितीय स्थान, यहां जानें आखिर कौन सी है ये प्रतियोगिता

स्मार्ट सिटी Faridabad भले ही हर प्रतियोगिता में पिछड़ जाता है, लेकिन फरीदाबाद वायु प्रदूषण की प्रतियोगिता में हमेशा ही अव्वल नंबर पर रहता है। अब भी वायु प्रदूषण में शहर दूसरे स्थान पर आया है। क्योंकि बीते मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 227 दर्ज किया गया है। वहीं 237 AQI के साथ ग्रेटर नोएडा पहले स्थान पर रहा।

इस प्रतियोगिता में Faridabad का आया द्वितीय स्थान, यहां जानें आखिर कौन सी है ये प्रतियोगिता

बता दें कि शहर की हवा की हालत ऐसी जब है, जब यहां पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के नियम लागू किए हुए है, समय समय पर टैंकरों से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, मशीनों से सड़कों की सफाई की जा रही है और जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वही निर्माण कार्यों और डीजी पर भी रोक लगाई हुई है। लेकिन ये सब बेसर है, क्योंकि शहर में वायु प्रदूषण का संकट गहराता जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में Faridabad का आया द्वितीय स्थान, यहां जानें आखिर कौन सी है ये प्रतियोगिता

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक मंगलवार को ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित रही है, जोकि सामान्य से लगभग चार गुना अधिक है। वैसे यहां का AQI 237 था, वही फरीदाबाद का AQI 227, बल्लभगढ़ का AQI 89, दिल्ली का AQI 180, गुरुग्राम का AQI 104, नोएडा का AQI 152, गाजियाबाद का AQI 167 था।

बढते प्रदूषण पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी आकांश तवंर का कहना है कि,”प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियाें पर नजर रखी जा रही है। हमारी टीम नियमित रूप से कंपनियों में जाकर जांच कर रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here