करीब 33 साल बाद इस हिल स्टेशन के लिए शुरू हुई Faridabad डिपो से रोडवेज की AC बस, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
929
 करीब 33 साल बाद इस हिल स्टेशन के लिए शुरू हुई Faridabad डिपो से रोडवेज की AC बस, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

जिन लोगों को हिल स्टेशन घूमने का शौक है, उनके लिए ये खबर बड़ी ही खास है। क्योंकि अब से आपको देहरादून जाने के लिए दिल्ली से बस नहीं पकड़नी पड़ेगी। दरअसल हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो करीब 33 साल बाद शनिवार को बल्लभगढ़ से देहरादून के लिए रोडवेज की 2 AC बसे चला दी है। इन बसों के चलने के बाद से आप बिना किसी दिक्कत के फरीदाबाद से देहरादून जा सकेंगे।

करीब 33 साल बाद इस हिल स्टेशन के लिए शुरू हुई Faridabad डिपो से रोडवेज की AC बस, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

बता दें कि इन बसों के चलने के बाद से यात्रियों की यात्रा बेहद सुगम और सस्ती होने वाली है। क्योंकि इन बसों की सीटें बेहद ही आरामदायक है। इसी के साथ बता दें कि यह बसे NIT बस स्टैंड से होते हुए दिल्ली सराय काले खां, आनन्द विहार, UP के मुरादनगर, मेरठ, मुज्जफर नगर होते हुए देहरादून जाएगी।

करीब 33 साल बाद इस हिल स्टेशन के लिए शुरू हुई Faridabad डिपो से रोडवेज की AC बस, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

जानकारी के लिए बता दें कि रोडवेज ने साल 1990 में भी देहरादून के लिए रोडवेज बस चलाई थी, लेकिन बसों की कमी की वज़ह से वह बंद कर दी गई थी। लेकिन अब एक बार फ़िर से बस सेवा शुरू कर दी गई है।

इसकी और जानकारी देते हुए हरियाणा रोड़वेज के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया है कि,”यह बस बल्लभगढ़ से NIT फरीदाबाद होते हुए यूपी के विभिन्न शहरों से होते हुए देहरादून पहुंचेगी। यह रात को वहीं रुकेगी और अगले दिन सुबह सुबह साढ़े पांच बजे वापस बल्लभगढ़ के लिए चलेगी। इधर, एक अन्य बस अगले दिन सुबह देहरादून के लिए रवाना होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here