Faridabad का ये वीर बेटा हुआ प्रभु चरणों में विलीन, अंतिम विदाई के वक्त हजारों लोगों की आंखे हुए नाम

0
855
 Faridabad का ये वीर बेटा हुआ प्रभु चरणों में विलीन, अंतिम विदाई के वक्त हजारों लोगों की आंखे हुए नाम

बीते रविवार को शहर के वीर बेटे नायक महेंद्र सिंह अपनी सांसारिक यात्रा को पूरी करके प्रभु के चरणों में विलीन हो गए। मंगलवार के दिन उनके पार्थिव शरीर का पूरे सम्मान के साथ गढ़ी लालपुर सड़क मार्ग स्थित मैदान में अंतिम संस्कार किया गया।

Faridabad का ये वीर बेटा हुआ प्रभु चरणों में विलीन, अंतिम विदाई के वक्त हजारों लोगों की आंखे हुए नाम

इस मौके पर विधायक जगदीश 32 नायर, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, देवेश भ कुमार, देवेंद्र सौरोत, डा. नवीन ही रोहिल्ला, शीशपाल कड्डन, हरेंद्र रामरतन, एसडीएम रणवीर सिंह,डीएसपी सज्जन सिंह, तहसीलदार संजीव नागर, लखनलाल सौरोत, रबीरू सौरोत, उदयसिंह सौरोत, राधेलाल, डा. चरणगोपाल सहित विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और ग्रामीण मौजूद रहे।

Faridabad का ये वीर बेटा हुआ प्रभु चरणों में विलीन, अंतिम विदाई के वक्त हजारों लोगों की आंखे हुए नाम

बता दें कि साल 2013 में वह सेना में 322 आर्टली मीडियम रेजीमेंट में भर्ती हुए थे, फिलहाल वह राजस्थान के अलवर में तैनात थे। रविवार को उनको हार्टअटैक आया था, जिस वजह से उनकी जान चली गई। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सोमवार को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया और मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here