Haryana के कुछ लोगों ने अपना ये शौक़ पूरा करने के लिए खर्च किए लाखों रुपए, यहां जानें क्या है वो शौक़

0
1751
 Haryana के कुछ लोगों ने अपना ये शौक़ पूरा करने के लिए खर्च किए लाखों रुपए, यहां जानें क्या है वो शौक़

शौक़ बड़ी चीज़ है ये आज तक अपने सुना होगा, लेकिन आज आप ये देख भी लोगे। क्योंकि हरियाणा के कुछ लोगो ने अपना शौक़ पूरा करने के लिए एक मामूली सी चीज पर लाखो रुपए खर्च कर दिए है। दरअसल अभी हाल ही में हरियाणा के कैथल जिले के लघु सचिवालय के SDM

Haryana के कुछ लोगों ने अपना ये शौक़ पूरा करने के लिए खर्च किए लाखों रुपए, यहां जानें क्या है वो शौक़

कार्यालय में वाहनों के VIP नंबर 777 की बोली लगी थी। जिसमे एक शख्स ने 3 लाख 90 हजार रूपए की बोली लगाकर इस VIP नंबर को ख़रीद लिया है। सच में इस बात से आज पता चल गया है, इंसान अपने शौक़ पूरे करने के लिए कोई भी कीमत चुका सकता है।

Haryana के कुछ लोगों ने अपना ये शौक़ पूरा करने के लिए खर्च किए लाखों रुपए, यहां जानें क्या है वो शौक़

जहा एक तरफ़ VIP नंबर 777 को 3 लाख 90 हजार खरीदा गया, वहीं दूसरी ओर 8888 नंबर को 1 लाख 66 हजार रूपए, 8000 नंबर को 1 लाख 65 हजार रूपए, 1111 नंबर को 1 लाख 40 हजार रूपए, 9999 नंबर को 1 लाख 36 हजार रूपए, 1000 नंबर को 1.05 लाख, 1313 नंबर को 1 लाख 1 हजार, 0101 नंबर को 65 हजार रूपए और 1100 नंबर को 51 हजार रूपए की बोली लगाकर लोगों ने
खरीदा है।

इसकी और जानकारी देते हुए SDM कपिल कुमार ने बताया कि,”VIP नंबर खरीदने के शौकीन लोग पैसा खर्च करने से घबराते नहीं है। अभी कुछ दिन पहले HR08 AF सीरीज के VIP नंबरों की बोली हुई थी, जिसमें 7777 नंबर 4 लाख 50 हजार रूपए में बिका था। इस नंबर को शहर के ही एक व्यापारी ने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी के लिए खरीदा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here