सुरजकुंड के मेले में Faridabad वासियों को अबकी बार देखने को मिलेगी इस स्टेट की झलक, होगा ये ख़ास

0
426
 सुरजकुंड के मेले में Faridabad वासियों को अबकी बार देखने को मिलेगी इस स्टेट की झलक, होगा ये ख़ास

आने वाली 2 फरवरी से फरीदाबाद का सबसे फैमस सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले शुरु होने वाला है। वैसे साल 2024 का अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला बहुत ही ज्यादा ख़ास होने वाला है, क्योंकि इस वाले मेले की थीम स्टेट गुजरात और भागीदार देश तंजानिया बनेगा। यानि की साल 2024 के सूरजकुंड मेले में आपको गुजरात और तंजानिया की कला संस्कृति देखने को मिलेगी। साथ ही गुजरात का प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर और तंजानिया का चिड़िया घर मेले में आकर्षक का केंद्र होगा।

सुरजकुंड के मेले में Faridabad वासियों को अबकी बार देखने को मिलेगी इस स्टेट की झलक, होगा ये ख़ास

बता दें कि इस से पहले भी साल 1997 में गुजरात मेले की थीम स्टेट बन चुका है। उस समय मेले में 249 स्टॉल लगाई गई थी, जिसे देखने के लिए करीब 2.96 लाख लोग आए थे। क्योंकि उस साल गुजरात ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस बार भी गुजरात ने मेला प्राधिकरण के सामने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस वज़ह से उसे थीम स्टेट बनाया गया है।

सुरजकुंड के मेले में Faridabad वासियों को अबकी बार देखने को मिलेगी इस स्टेट की झलक, होगा ये ख़ास

इसके साथ ही बता दें कि पूर्वोत्तर राज्यों को सांस्कृतिक थीम स्टेट चुन गया है, ऐसे में इसके लिए मेला परिसर में एक अलग चौपाल बनाई जाएगी। इसकी और जानकारी देते हुए हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि,”तंजानियां को मेले का भागीदार देश और पूर्वोत्तर राज्यों को सांस्कृतिक थीम स्टेट चुन लिया गया है, जबकि गुजरात मेले का थीम स्टेट बनने की प्रक्रिया में हैं।”

जानकारी के लिए बता दें कि 2023- शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देश, 2022-2020 उजबेकिस्तान, 2019 – थाइलैंड, 2018- किर्गिस्तान, 2017 – मिश्र देश, 2016 – जापान व चीन, लेबनान – 2015 में, श्रीलंका – 2014 में, अफ्रीकन देश-2013 में, थाईलैंड-2012 में मेले के भागीदार देश बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here