फरीदाबाद एडमिनिस्ट्रेटर से जानिए, अस्पतालों में कोरोना की जंग जितने के लिए प्राप्त इंस्ट्रूमेंट्स की मात्रा

0
613
 फरीदाबाद एडमिनिस्ट्रेटर से जानिए, अस्पतालों में कोरोना की जंग जितने के लिए प्राप्त इंस्ट्रूमेंट्स की मात्रा

फरीदाबाद : लॉकडाउन में जब मंदिरों में विराजमान भगवानों के दरबार भी बन्द हो गए। ऐसे में भगवान रूपी डॉक्टर्स अपनी जान जोखिम में डाल, सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए तत्पर है। ऐसे में इंस्ट्रूमेंट्स के अभाव में डॉक्टर्स द्वारा मरीजों का इलाज असंभव होता जा रहा है।

ऐसे में जरूरत है कि लोगों को यह बात समझनी चाहिए कि जब डॉक्टर्स के पास इस्ट्रूमेंट्स ही नहीं होंगे तो बढ़ते मरीजों का इलाज असंभव होगा।

इसलिए आमजन से स्वास्थ्य विभाग बार – बार इस संक्रमण से बचने की अपील करता नहीं थक रहा है। क्योंकि इस बात से सब इत्तेफाक रखतें है कि जिन हालातों में लॉक डाउन का निर्णय लिया गया तो ऐसे में सभी प्रबन्ध होना असंभव था।

फरीदाबाद के एडमिनिस्टर से मिली जानकारी से अनुसार फरीदाबाद के अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त स्टॉक की मात्रा

बीके अस्पताल में उपलब्ध स्टॉक्स
पी पी ई किट्स – 1110

एन 95 मास्क – 1363

वी टी एम – 70

ग्लव्स – 35800

ट्रिपल लेयर मास्क – 37950

हैंड सैनिटाइजर – 4073

फरीदाबाद के ई एस आई सी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उपलब्ध स्टॉक्स
पीपी पी ई किट्स – 1000

एन 95 मास्क – 4000

वी टी एम- 150

ग्लव्स- 10,000

ट्रिपल लेयर मास्क – 50000

हैंड सैनिटाइजर – 1000

टेब एच सी डब्लयू – 20000

फरीदाबाद के अलफलाह मेडिकल कॉलेज में मौजूद स्टॉक्स

पी पी ई किट्स -300

एन 95 मास्क- 2500

वी टी एम – 250

ग्लव्स – 12,500

ट्रिपल लेयर मास्क – 6700

हैंड सैनिटाइजर – 400

टेब एच सी क्यू – 9600

डीसी से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में हैल्थ एसेट्स की बात करें तो ऑफिशियल्स डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ की संख्या करीबन 2600 , प्राइवेट में यही संख्या 2000 है। अगर वेंटिलेटर की बात करें तो अभी तक फरीदाबाद में कुल 110 है। प्राइवेट और अस्पताल में 1040 बेडस उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here