प्रदेश के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी थोड़े ही समय में जनता के प्रिय नेता बन गए है। क्योंकि जनता को उनके काम करने का अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है। नायब ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में ही वो काम कर दिया है जो खट्टर सरकार ने 5 साल कार्यकाल में किए है। दरअसल नायब ने तीन गाँव के नाम बदलकर उन्हें नई पहचान दी है।
बता दे कि इन तीन गाँव में यमुनानगर का बिलासपुर, भिवानी का दुर्जनपुर और सोनीपत का मोहब्बताबाद शामिल है। इसी के साथ बता दे कि अब से बिलासपुर को व्यासपुर, दुर्जनपुर को सज्जनपुर और मोहब्बताबाद को प्रेमसुख के नाम से जाना जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे कि इन गाँव के नाम बदलने की माँग यहाँ के लोगों ने ही की थी, जिसके लिए उन्होंने सरकार को कई प्रस्ताव भेजे थे। वैसे इस से पहले खट्टर सरकार ने भी लोगो की माँग पर 17 जगहों के नाम बदले है, इन 17 जगहों में से एक साइबर सिटी गुडगाँव भी है। जिसका नाम बदलकर गुरुग्राम रखा गया है, यहाँ का नाम गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है।
वैसे गाँव के नाम बदलने की शुरुआत का श्रेय फतेहाबाद की छात्रा हरप्रीत कौर को जाता है, जिन्होंने 2015 में CM खट्टर को पत्र लिखकर अपने गाँव का नाम बदलने की मांग की थी।
जो लोग बरसात के दिनों में शहर में होने वाले जलभराव से परेशान हो जाते…
शहर के जो लोग Surajkund मेला जाने चाहते हैं, लेकिन टिकट के दाम ज़्यादा होने…
नया साल शुरू होने के बाद से ही बोर्ड की कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों…
Haryana के मुख्यमन्त्री नायब सिंह सैनी को अब से इस नाम से नहीं बल्कि नए…
आए दिन हमारे सामने ऐसी अनोखी घटनाएँ होती रहती है, जिन्हें सुनकर लोगो के बीच…
दिल्लीवासियों को जिस दिन का इंतज़ार पिछले कई दिनों से था आज बो इंतज़ार ख़त्म…