300 की स्पीड से युवक ने चलाई बाइक, पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार? जानिए क्या है माजरा

0
528

बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर पर करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरु में लॉकडाउन के दौरान 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ना सिर्फ बाइक चलाई, बल्कि इस शख्स ने वीडियो भी बनाया और शेयर भी किया था । जिसके बाद चलाने वाले इस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने व्यक्ति की पहचान मुनियप्पा के रूप में की है और उसने इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर के 10 किलोमीटर लंबे भाग में करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चलाते हुए दोनों दिशा से आ-जा रही कारों, ऑटोरिक्शा और ट्रकों को पार किया।

300 की स्पीड से युवक ने चलाई बाइक, पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार? जानिए क्या है माजरा

पुलिस ने कहा कि, लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद व्यक्ति को अपनी जान और दूसरे लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और 1000 सीसी की बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

300 की स्पीड से युवक ने चलाई बाइक, पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार? जानिए क्या है माजरा

पुलिस ने बाइक को जब्त किया

बेंगलुरु पुलिस के संयुक्त आयुक्त अधिकारी संदीप पाटिल ने वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया कि सीसीबी ने व्यक्ति का पता लगा लिया है और उसकी यमाहा 1000 सीसी बाइक को भी जब्त कर लिया और यातायात पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू एक सप्ताह के बंद के दौरान की है।

300 की स्पीड से युवक ने चलाई बाइक, पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार? जानिए क्या है माजरा

तेज स्पीड से बाइक चलाने वाला यह सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उस शख्स को अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने के लिए गिरफ्तार कर लिया है इतना ही नहीं, पुलिस ने उसकी 1000 CC की बाइक को भी जब्त कर लिया है पुलिस ने व्यक्ति की पहचान मुनियप्पा के रूप में की है |

बताया जा रहा है कि मुनियप्पा ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर के 10 किलोमीटर लंबे रास्ते पर करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए दोनों तरफ से आ-जा रहीं कारों, ऑटो रिक्शा और ट्रकों को भी पार कर लिया था |

300 की स्पीड से युवक ने चलाई बाइक, पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार? जानिए क्या है माजरा

खाली सड़क पर चलाई तेज गाड़ी

उन्होंने बताया कि यह घटना शहर में कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए लागू एक हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान की है व्यक्ति ने खाली सड़कों का फायदा उठाकर स्पीड लिमिट से ज्यादा रफ्तार में अपनी बाइक चलाई थी हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना किस दिन की है

लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद व्यक्ति को अपनी जान और दूसरे लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और 1000 सीसी की बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

Written by- Prashant K Sonni