Faridabad के Surajkund मेले में इस कलाकारी को देखने के लिए पर्यटकों को झुकानी पड़ेगी गर्दन, ये है इसके पीछे की वजह 

0
293
 Faridabad के Surajkund मेले में इस कलाकारी को देखने के लिए पर्यटकों को झुकानी पड़ेगी गर्दन, ये है इसके पीछे की वजह 

हर बार की तरह इस बार भी सूरजकुंड मेले में अलग अलग कलाकार अपनी कला लेकर आए हैं, ताकि वह दूर से आए पर्यटकों को अपनी कला दिखा सके। लेकिन इन सभी कलाकारों में से एक कलाकार की कला ऐसी भी है जिसे देखने के लिए पर्यटकों को अपनी गर्दन झुकानी पड़ रही है। 

Faridabad के Surajkund मेले में इस कलाकारी को देखने के लिए पर्यटकों को झुकानी पड़ेगी गर्दन, ये है इसके पीछे की वजह 

दरअसल हम बात कर रहे हैं पटियाला से आए हुए सत्यनारायण की, जिनकी अनोखी डिज़ाइन वाली जूतियों ने सब की गर्दन झुका दी है। क्योंकि इन्होंने अपनी बनाई हुई जूतियों पर इतनी बेहतरीन कलाकारी की हुई है कि लोग गर्दन झुका एक टक देखते रहते है। 

Faridabad के Surajkund मेले में इस कलाकारी को देखने के लिए पर्यटकों को झुकानी पड़ेगी गर्दन, ये है इसके पीछे की वजह 

बता दें कि वह इस काम को पिछले 40 सालों से कर रहे हैं। उनकी इस कला के लिए साल 2011 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया था। इसी के साथ बता दें कि उन्होंने यह कला अपने दादा खेमचंद से सीखी थी और वह सातवीं पीढ़ी है जो इस कला को आगे बढ़ा रहे है। 

जानकारी के लिए बता दें कि VIP गेट से होते हुए फ़ूड कोर्ट की तरफ से इनकी स्टाल पर पहुचा जा सकता है। इस स्टाल पर आपको 500 से लेकर 5000 तक की जुतिया मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here