शहर के जो लोग सिटी बसों से सफ़र करते हैं ये खबर उनके लिए बड़े काम की है। क्योंकि अब जल्द ही एक नया बस डिपो मिलने वाला है। दरअसल FMDA ने शहर की परिवहन व्यवस्था को सुधारने के लिए यह फैसला लिया है।
बता दें कि FMDA BK चौक के पास थर्मल पावर हाउस की खाली पड़ी ज़मीन पर इस बस डिपो को बनाएगा। जिसके लिए FMDA ने हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन के महानिदेशक को पत्र लिखकर जमीन की मांग की है।वैसे नगर निगम के चुनाव के बाद इस योजना पर काम शुरू होने की उम्मीद है।
इसी के साथ बता दें कि इस बस डिपो के बनने के बाद से शहर के हजारों यात्रियों को फ़ायदा होगा। क्योंकि इस डिपो के बनने के बाद से यात्रियों को शहर के बीचो बीच से बस मिला करेगी। साथ ही यहां बनने वाले डिपो को रेलवे स्टेशन से सीधा जोड़ा जाएगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस डिपो के बीच करीब 100 मीटर का लंबा रोप वे बनाया जाएगा। जिससे यात्री ट्रेन से उतरने के बाद सीधे बस से अपने गंतव्य स्थान पर आसानी से पहुंच सकें।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल FMDA की ओर से शहर के बाहरी रूटों पर 50 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। ये बसे बल्लभगढ़ बस डिपो से बदरपुर बोर्डर, बाईपास रोड, तिगांव, बल्लभगढ़ के विभिन्न रूटों पर चलती हैं। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलती है।