प्रदेश के जो युवा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से पढ़े हुए है और अभी तक बेरोजगार है यह खबर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि आने वाली 25 फरवरी को उनको उनके साक्षात्कार के आधार पर रोज़गार मिल सकता है। दरअसल 25 फरवरी को को लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), नरवाना में रोज़गार मेला लगाया जा रहा है।
बता दें यह मेला उन युवाओं के लिए बड़ा ही फायदेमंद होने वाला है जो ITI ट्रेड्स में अपना करियर बनाकर अच्छी सैलरी पाना चाहते है। इसी के साथ बता दें कि इस मेले में जाने वाले युवाओं को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर जाने होंगे। क्योंकि बिना इन दस्तावेज़ों आपका चयन नहीं होगा। ये दस्तावेज इस प्रकार है-
बायोडाटा (Resume/CV)
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Educational Certificates)