प्रदेश की जो बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करना चाहते है, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वह पढ़ाई नहीं कर पा रहे है तो यह खबर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि हरियाणा सरकार की इस नई योजना के तहत वह प्राइवेट स्कूलों में पढ़ सकते है। इस योजना का नाम चिराग योजना है, इसके तहत प्रदेश के बच्चे कक्षा 5वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक प्रवेश ले सकती है और पढ़ सकते है।
बता दें कि इस योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार इस योजना के लिए प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू की जाएगी और 1 से 5 अप्रैल तक ड्रा निकाले जाएंगे। इसी के साथ बता दें कि प्राइवेट स्कूलों को भी आदेश दिए गए है कि वह भी 15 अप्रैल तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करके सिलेक्ट होने वाले छात्रों की सूची नोटिस बोर्ड लगा दें।
वैसे अब इच्छुक छात्रा एडमिशन के लिए प्राइवेट स्कूल विभाग की वेबसाइट पर 24 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक अपनी सहमति दर्ज करवा सकते हैं। कक्षा के हिसाब से सीटों का विवरण विभागीय वेबसाइट और पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत सिर्फ वे बच्चे प्राइवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ सकते है जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा सरकारी स्कूलों से पास की है और उनके परिवार की आय PPP के अनुसार 1.80 लाख रुपये तक है। साथ ही वह केवल उन प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन ले सकते है, जिस वर्तमान खंड में वह पढ़ रहे हैं और वह उस खंड के एक से ज्यादा स्कूलों में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।