प्रदेश के जो युवा टेक्निकल शिक्षा प्राप्त करना चाहते है यह खबर उनके लिए बेहद ख़ास है। क्योंकि आने वाले समय में प्रदेश में 4 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलने वाले है। इसके लिए टेक्निकल एजुकेशन विभाग ने सारी तैयारी कर ली है। वैसे इन कॉलेजों की घोषणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान की जाएगी।
बता दें कि इन 4 पॉलिटेक्निक कॉलेज में से एक कॉलेज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विधानसभा क्षेत्र लाडवा में, एक कॉलेज टेक्निकल एजुकेशन मंत्री महीपाल ढांडा के गृह जिले पानीपत में, एक कॉलेज पटौदी और एक कॉलेज नारनौल में खोला जाएगा। इसी के साथ बता दें कि फिलहाल प्रदेश में 27 सरकारी और 3 सरकार से संबंधित पॉलिटेक्निक कॉलेज और 127 प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। इसके अलावा 11 कॉलेज सोसायटी द्वारा भी संचालित किए जा रहें है।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इन कॉलेजों में लगभग 35 हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, लेकिन अब चार नए कॉलेज खुलने के बाद से सीटों की संख्या में इजाफा होगा। जिससे छात्रों को काफ़ी सहूलियत मिलेगी। साथ ही कॉलेजों में कार्यरत स्टाफ को नई टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें नई दिल्ली में स्थित IIT का दौरा भी कराया जाएगा।