Haryana की इस ऐतिहासिक पहाड़ी पर बनेगा रोप-वे, पर्यटकों को प्रदेश में ही मिलेंगे मसूरी,मनाली जैसे मज़े 

0
157
 Haryana की इस ऐतिहासिक पहाड़ी पर बनेगा रोप-वे, पर्यटकों को प्रदेश में ही मिलेंगे मसूरी,मनाली जैसे मज़े 

प्रदेश के जो लोग रोप वे का मजा लेना चाहते है लेकिन मसूरी,मनाली दूर होने की वजह से जा नहीं पाते हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी ख़ुशख़बरी से कम नहीं है। क्योंकि जल्द ही ऐसे लोगों को अपने प्रदेश में ही रोप वे का मजा लेने का मौक़ा मिलने वाला है। दरअसल हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में ढोसी पहाड़ पर रोप वे का निर्माण कराया जा रहा है। इस काम को 57 करोड़ रुपये की लागत कराया जाएगा।

Haryana की इस ऐतिहासिक पहाड़ी पर बनेगा रोप-वे, पर्यटकों को प्रदेश में ही मिलेंगे मसूरी,मनाली जैसे मज़े 

बता दें कि ढोसी पहाड़ प्रदेश की सबसे ऊँची पहाड़ी है, जिसकी ऊंचाई  करीब 740 मीटर है और यह नारनौल से केवल 4 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। इस पहाड़ से राजस्थान और हरियाणा दिखता है। वैसे इस रोप वे के बनने के बाद से पर्यटक इस खूबसूरत पहाड़ी पर चढ़ सकेंगे और यहाँ की ख़ूबसूरती का आनंद ले सकेंगे। 

Haryana की इस ऐतिहासिक पहाड़ी पर बनेगा रोप-वे, पर्यटकों को प्रदेश में ही मिलेंगे मसूरी,मनाली जैसे मज़े 

इसी के साथ बता दें कि यहाँ पर रोप वे बनाने का काम अप्रैल के महीने से शुरू कर दिया जाएगा। वैसे यह इस क्षेत्र का पहला ऐसा रोप वे होगा को आम जनता को ढोसी के पौराणिक महत्च के तीर्थ स्थल तक आसानी से लेकर जाएगा। 

जानकारी के लिए बता दें कि पहले PWD इस पहाड़ के ऊपर चढ़ने के लिए सड़क का निर्माण करने वाला था, लेकिन सड़क बनाने से पहाड़ को नुक़सान होता इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस पर रोप-वे बनाने का फैसला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here