Faridabad वासियो को जल्द मिलेगा लावारिश गायों से छुटकारा, यह है इसके पीछे की वजह 

0
299
 Faridabad वासियो को जल्द मिलेगा लावारिश गायों से छुटकारा, यह है इसके पीछे की वजह 

जो लोग शहर की सड़कों पर घूमती हुई लावारिश गायों से तंग है, यह खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि जल्द ही उन्हें सड़को पर घूमती हुई इन लावारिश गायों से छुटकारा मिलने वाला। दरअसल नगर निगम ने भूपानी में गोशाला बनाई है। निगम ने यह गोशाला 5 एकड़ भूमि पर 90 लाख रुपए की लागत से बनाया है। 

Faridabad वासियो को जल्द मिलेगा लावारिश गायों से छुटकारा, यह है इसके पीछे की वजह 

बता दें कि इस गोशाला के बनने के बाद से इस गोशाला में एक साथ 1500 गायों को रखा जाएगा। साथ ही गोशाला में गायों को पानी, चारा आदि दिया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि फिलहाल शहर में लावारिश गायों के आतंक से शहरवासी परेशान है, क्योंकि यह लावारिश गाय सड़क पर चलते वाहन चालको और पैदल चलते हुए राहगीरों को परेशान करती है। कई बार इनकी वजह से दुर्घटना भी हो जाती है। ऐसे में शहरवासियों की इस परेशानी को देखते हुए निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने शहर में गोशाला बनाने का आदेश दिया। 

Faridabad वासियो को जल्द मिलेगा लावारिश गायों से छुटकारा, यह है इसके पीछे की वजह 

इस गोशाला के बारे में और जानकारी देते हुए  नगर निगम के संयुक्त आयुक्त द्विजा ने बताया है कि,”भूपानी में गोशाला का पहले चरण का कार्य पूरा हो गया है। शहरवासियों को सड़कों पर घूमने वाले गोवंश से परेशानी आती है। इसलिए पहले उन्हें गोशाला में भेजा जाना आवश्यक है। इससे लावारिश गोवंश की समस्या से निजात मिल सकेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here