खुशखबरी- हरियाणा में मशरूम प्रोजेक्ट लगाने पर इन लोगों को सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली

0
325

फरीदाबाद: हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने किसानों को प्रेरित करने के लिए उनके सामने एक नया प्रोजेक्ट रखा है।

इस प्रोजेक्ट का नाम मशरूम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। इस नए प्रोजेक्ट मशरूम प्रोजेक्ट लगाने वाले किसानों को हरियाणा सरकार सस्ती दरों पर बिजली की सुविधा प्रदान करेगी।

खुशखबरी- हरियाणा में मशरूम प्रोजेक्ट लगाने पर इन लोगों को सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली

इसके बाद कृषि मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वह किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करें। इसलिए हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा इस प्रोजेक्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है।

आइए जानते हैं मशरुम प्रोजेक्ट के बारे में।

  1. मशरुम प्रोजेक्ट मशरूम की खेती से जुड़ा हुआ है।
  2. कुछ समय पहले पलवल जिले के गांव नांगल ब्राह्मïण में प्रगतिशील किसान द्वारा 2 करोड़ रूपए की लागत से मशरूम का प्रोजेक्ट लगाया गया।
  3. इस मशरूम की उपज के माध्यम से वह किसान करीब 50 से 60 लाख रूपए वार्षिक की आमदनी प्राप्त कर रहा है। इस इससे मशरूम की खेती वाले प्रोजेक्ट पर कृषि विभाग की नजर पड़ी और उन्हें प्रोजेक्ट बहुत पसंद आया।
  4. इसलिए अब कृषि विभाग ने तय किया है कि मशरूम प्रोजेक्ट जैसे और प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हरियाणा में की जाएगी।
  5. इसे फायदेमंद प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।
  6. इसके साथ साथ मशरूम प्रोजेक्ट लगाने वाले किसानों को हरियाणा सरकार सस्ती दरों पर बिजली की सुविधा देगी।
खुशखबरी- हरियाणा में मशरूम प्रोजेक्ट लगाने पर इन लोगों को सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली

नवीन तकनीकों द्वारा बागवानी को दिया जाएगा बढ़ावा

इसके साथ-साथ कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रत्येक जिले में बागवानी उत्कृष्टïता केंद्र खोलने की योजना तैयार की जा रही है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इन बागवानी उत्कृष्टाता केंद्रों में किसानों को बागवानी के नवीन तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पलवल जिले में अभी बागवानी लगभग साढ़े पांच सौ हेक्टेयर में की जा रही है। लेकिन आने वाले समय में कृषि विभाग बागवानी के क्षेत्र को 5 हजार हेक्टेयर तक चलाने के लिए कई प्रोजेक्ट की शुरुआत करेगा।

खुशखबरी- हरियाणा में मशरूम प्रोजेक्ट लगाने पर इन लोगों को सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली

बागवानी के साथ-साथ युवाओं को पशुपालन और मत्स्य पालन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने किसानों को रासायनिक खादो की बजाय जैविक खेती के इस्तेमाल पर जोर दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार अपनाकर दूसरे लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने का सुझाव दिया।

Written by- Vikas Singh