
देश की राजधानी दिल्ली शुरू से ही लक्जरी लाइफ और सुंदर कैफे के लिए फैमस है, लेकिन आज हम आपको हरियाणा के एक ऐसे कैफे के बारे में बताएंगे जिसकी खूबसूरती से सामने आप दिल्ली के कैफे को भी भुल जाएंगे। दरअसल यह कैफे हरियाणा के गुरुग्राम जिले के गैरतपुर बांस गांव में है, यह कैफे पूरी तरह से कबाड़ से बना हुआ है।
इस कैफे का नाम थ्रोटल श्रॉतल लेपर्ड ट्रेल (Throttle Throttle Leopard Trail) है। इस कैफे को खुले हुए मात्र 4 साल ही हुए है, लेकिन चार सालों में ही यह कैफे आस पास के इलाके में बहुत ही ज्यादा फैमस हो गया है। दूर दूर से लोग यहां पर प्रकृति की खूबसूरती में कॉफी चाय का मज़ा लेने आते है। क्योंकि इस कैफे के आस पास पहाड़ और नदिया है। जो यहां की सुंदरता में और भी ज्यादा चार चांद लगाती है।
इस कैफे के संचालक निर्भय ने अपने इस कैफे को और जानकारी देते हुए बताया कि,” उन्होंने इस कैफे की शुरुआत अपने भाई के साथ की थी। उन्होंने यह कैफे सिर्फ इसलिए शुरू किया था ताकि लोग यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने आएं और प्रकृति की गोद में बैठकर चाय- कॉफी पीने का लुफ़्त उठा सकें, लेकिन उनका कैफे ऐसा बन गया कि अब वह अपने कैफे में खाने की हर वैरायटी रखते हैं। लोगों को न सिर्फ उनका कैफे बल्कि उनका खाना भी पसंद आता है।”
इसी के साथ निर्भय ने बताया कि,” कुछ साल पहले वह यहां पर घूमने के लिए आए थे। जिसके बाद, वह यह देखकर काफी हैरान हुए थे कि गुरुग्राम में भी जंगल है। यह देखने के बाद उन्होंने यहां एक कैफे खोलने की योजना बनाई। क्योंकि जिस जगह पर यह कैफे स्थित है वह प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है।”
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…