कोरोना काल फरीदाबाद की इन महिलाओं ने सूझ बूझ के साथ मनाई तीज

0
292

कोरोना काल के दौरान हिंदू धर्म के कई त्योहारों को मनाने का तरीका ही बदल गया लेकिन सभी त्योहारों को फिर भी धूमधाम से ही मनाया जा रहा है लोगों की सूझबूझ कोरोना वायरस को उनकी खुशियों पर हावी नहीं होने दे रही।

सावन के मौसम में जब हर तरफ हर‍ियाली ही हर‍ियाली होती है यानी क‍ि धरती जब हरी चादर ओढ़ लेती है तब हर‍ियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस बार यह तिथि 23 जुलाई 2020 को पड़ रही है। इसमें सुहागिन स्त्रियां निर्जला व्रत रखती हैं। हाथों में मेहंदी, नई चूड़ियां और पैरों में आलता लगाती हैं। इसके अलावा नए वस्त्र पहनकर देवी पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं।

कोरोना काल फरीदाबाद की इन महिलाओं ने सूझ बूझ के साथ मनाई तीज

जिला फरीदाबाद की बात करें तो हर साल शहर की महिलाएं धूमधाम से इस त्योहार को मनाती हैं लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से कई जगहों पर यह त्यौहार घरों में सीमित रह कर ही बन गया ।

लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि फरीदाबाद की जिम्मेदार महिलाओं ने इस वायरस को उनकी खुशियों पर हावी नहीं होने दिया और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस त्यौहार का आनंद लिया गया।

फरीदाबाद की इन महिलाओं ने झूला झूल कर नए वस्त्र पहन कर पूजा पाठ कर इस त्यौहार को मनाया और इन सभी क्रियाओं में मास्क पहनकर अपनी सुरक्षा का खयाल रखा ।

कोरोना काल फरीदाबाद की इन महिलाओं ने सूझ बूझ के साथ मनाई तीज

यदि इसी प्रकार शहर का हर एक व्यक्ति इस वायरस को लेकर जागरूक होगा और सुरक्षा के सभी इंतजाम बनाएगा तो यह वायरस आपकी खुशियों पर भी हावी नहीं हो पाएगा ।