प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को दिया मौका, इन कंपनियों से होगा देश का फ़ायदा

0
289

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया आइडियाज सम्मेलन (India Ideas Summit) को संबोधित किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिकी संबधों को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें भी कहीं साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर निवेश आकर्षित करने के लिए भी कई बातें तथ्यवार ढंग से रखीं थी।

पीएम मोदी से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी सम्मेलन को संबोधित किया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी निवेशको को रक्षा, बीमा, स्वास्थ्य कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत में खुलेपन, अवसरों और विकल्पों का बढ़िया मेल उपलब्ध है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को दिया मौका, इन कंपनियों से होगा देश का फ़ायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में एक बार भी चीन का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके भाषण में विदेशी निवेशक ही रहे है प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा था कि भारत को चीन पर अपनी निर्भरता कम करनी होगी और चीन में मौजूद बड़ी कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करना चाहिए |

मोदी ने 5 प्रमुख बातें इंडिया
आइडियाज सम्मेलन में रखीं

अवसरों की भूमि भारत

वह ये कि बाहरी झटकों के खिलाफ दोबारा कैसे खड़ा हुआ जाए भारत ने आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत कर एक समृद्ध दुनिया और मजबूत देश की तरफ कदम बढ़ाए हैं और इसके लिए हम आपकी पार्टनरशिप का इंतजार कर रहे हैं |

उन्होंने कहा है कि, भारत दुनियाभर के लिए अवसरों की भूमि बनकर उभरा है हाल के समय में ग्लोबल इकॉनमी दक्षता और परिस्थितियों को अनुकूल बनान के लिए काम करती रही है लेकिन इस सबके बीच हम सबसे बड़ी बात भूल गए |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को दिया मौका, इन कंपनियों से होगा देश का फ़ायदा

भारत को लेकर सकारात्मक माहौल

पीएम मोदी ने कहा कि, भारत को लेकर दुनियाभर में सकारात्मक माहौल दिख रहा है ऐसा इस वजह से हो रहा है क्योंकि भारत खुलेपन, अवसर और तकनीक का एक बेहतरीन मिश्रण दुनिया को दे रहा है जैसे मशीनरी और सप्लाई चेन मैनेजमेंट, रेडी टू ईट, मछली पालन और ऑर्गेनिक फार्मिंग में निवेश किया जा सकता है |

दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि पूरी दुनिया को एक बेहतर भविष्य की जरूरत है भविष्य को लेकर हमारा दृष्टिकोण मानव केंद्रित होना चाहिए भारत और अमेरिकी दोस्ती ने बीते सालों में नई ऊंचाइयों को छुआ है अब समय आ गया है जब हमारी पार्टनरशिप महामारी के बाद दुनिया को दोबार उठ खड़ा होने में मदद करे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को दिया मौका, इन कंपनियों से होगा देश का फ़ायदा

कई क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रण

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कई क्षेत्रों का हवाला देते हुए निवेश का आह्वान किया है उन्होंने कहा कि भारत में निवेश का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता उन्होंने हेल्थ सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, डिफेंस और स्पेस सहित एग्रीक्लचर सेक्टर में निवेश आमंत्रित किया |

खुले बाजार में अवसर ज्यादा

पीएम मोदी ने कहा जब खुला बाजार होता है तो अवसर भी बहुत ज्यादा होते हैं भारत बिजेनस रेटिंग्स में बेतरह कर रहा है विशेष तौर पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रेटिंग्स में उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में भी निवेश करने का आह्वान किया भारत खुद को गैस बेस्ड अर्थव्यवस्था में बदल रहा है इस सेक्टर में अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को दिया मौका, इन कंपनियों से होगा देश का फ़ायदा

अमेरिकियों से सहयोग की उम्मीद

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि भारत में निवेश का अवसर काफी बड़ा है आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है क्योंकि भारत में खुलेपन, अवसरों और टेक्नॉलजी का एक बेहतरीन मिश्रण है उन्होंने कहा कोरोना संकट के बीच भी भारत ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता को साबित किया है इसे और आगे ले जाने के लिए अमेरिका का सहयोग करना चाहिए आज कृषि में सुधार से बेहतर परिणाम मिल रहे हैं |

इसके अलावा पीएम मोदी ने इस सम्मेलन के जरिए एनर्जी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है उन्होंने कहा कि भारत खुद को गैस बेस्ड इकोनॉमी में बदल रहा है इस क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे क्लीन एनर्जी सेक्टर में भी अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे |

Written by- Prashant K Sonni