देसी कट्टा रखने वालो की आई सामत, फरीदाबाद पुलिस रोज आरोपियों की कर रही धर-पकड़

0
280

फरीदाबाद:- हवाबाजी दिखाने के चक्कर में अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी हरबीर उर्फ हाथी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव मच्छगर फरीदाबाद को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने गिरफ्तार किया है।

श्रीमती धारणा यादव क्राइम अगेंस्ट वूमन ने बताया कि आरोपी ने यह हथियार करीब 6 महीने पहले अजीत नाम के लड़के से मच्छी मार्केट सेक्टर 22 से करीब ₹9000 में खरीदा था।

देसी कट्टा रखने वालो की आई सामत, फरीदाबाद पुलिस रोज आरोपियों की कर रही धर-पकड़

अजीत यूपी का रहने वाला था जो कि मच्छी मार्केट में आता था। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि अजीत की मृत्यु हो चुकी है। श्रीमती धारणा यादव ने अपराधी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में बताते हुए कहा कि आरोपी पहले भी लड़ाई झगड़े के केस में जेल जा चुका है।

आरोपी ने यह हथियार हवाबाजी के लिए खरीदा था ताकि इलाके में हवा बनी रहे। आरोपी को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने से संबंधित थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी नशा करने का आदी है स्मैक का नशा करता है आरोपी के माता-पिता का देहांत हो चुका है। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।

पुलिस प्रवक्ता।