फंडिंग ना होने की वजह से फरीदाबाद में रुक जाएगा इन क्षेत्रों का निर्माण कार्य

0
455

फरीदाबाद कोरोना काल के दौरान लोगों को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा बहुत से लोगों के काम का छूट गए तो बनने वाले कामकाज बिगड़ गए । कुछ ऐसा ही सरकारी कामकाज के बारे में भी है।

ग्रेटर फरीदाबाद नहर पार में किए जा रहे विकास कार्यों पर एक बार फिर ब्रेक लग सकता है पिछले लगभग 6 महीने से ई डी सी यानी कि एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज का पैसा उच्च अधिकारियों की तरफ से जारी नहीं किया जा रहा फंड की कमी के चलते आने वाले दिनों में विकास कार्य एक बार फिर थम सकता है।

फंडिंग ना होने की वजह से फरीदाबाद में रुक जाएगा इन क्षेत्रों का निर्माण कार्य

पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते विकास कार्य कई महीनों तक बंद रहे थे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के काम भी कम हो गए थे कुछ ऐसे काम थे जो कुछ ही दिनों में पूरे होने वाले थे लेकिन अब उनकी डेडलाइन बढ़ गई है लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने लगभग सभी साइटों पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया था।

हालांकि काम फिलहाल काफी धीरे चल रहा है लेकिन अब फंडिंग की दिक्कत सामने आ चुकी है । सूत्रों के अनुसार मुख्यालय की तरफ से विकास कार्यो के लिए इनडीसी के पास पैसा पिछले 6 महीनों से नहीं भेजा गया जिसके चलते ठेकेदारों को पूरा भुगतान ही नहीं हुआ ।

इतना सब कुछ होने के बाद भी अभी तक विकास कार्य नहीं रुका है लेकिन बिना फंडिंग के आखिरकार कब तक कामकाज चलेंगे इसलिए अगर पैसा नहीं आया तो विकास कार्य रुक सकते हैं । इनडीसी के सबसे अधिक काम ग्रेटर फरीदाबाद में ही हो रहे हैं।

फंडिंग ना होने की वजह से फरीदाबाद में रुक जाएगा इन क्षेत्रों का निर्माण कार्य

क्षेत्र में हो रहे कार्यों की बात करें तो एचएसवीपी ने मास्टर रोड के बचे हुए हिस्से का काम और ग्रेटर फरीदाबाद को बल्लभगढ़ तिगांव रोड से जोड़ने के लिए सेक्टर 72 73 डिवाइडिंग रोड का निर्माण किसी भी समय रुक सकते हैं चौराहों के सौंदर्यीकरण का कार्य सीवर लाइन व स्टॉर्म वॉटर ड्रेन बनाने का काम होने में भी देरी हो सकती है इसके अलावा सेक्टर 12 टाउन पार्क में बन रही अटल लाइब्रेरी पैसा ना मिलने की वजह से इसका कार्य भी रुक सकता है इसके अलावा भी शहर में सरकार द्वारा कामकाज कराए जा रहे हैं जो किसी भी समय फंडिंग ना होने की वजह से रोके जा सकते हैं।