अब नहीं लगा दिखेगा फरीदाबाद के एकमात्र सिविल अस्पताल में मरीजों का तांता, स्वास्थ्य विभाग जारी करेगा मेडिकल हेल्पलाइन नंबर

0
212

कोरोना वायरस का संक्रमण फरीदाबाद जिले में दिन-प्रतिदिन चरम सीमा पर है। वही बदलते मौसम के कारण सर्दी, जुखाम,खांसी जैसा वायरल हो ना भी सामान्य हैं पर कोरोनावायरस के लक्ष्ण भी वायरल फीवर जैसे ही होते हैं इसलिए लोग अभी भी असमंजस हैं

कि उन्हें कोरोना वायरस का टेस्ट कराना चाहिए या नहीं। वही इस बात को कुछ लोग गंभीरता से लेते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में फरीदाबाद की एकमात्र असताल सिविल अस्पताल का रुख कर रहे हैं।

ऐसे में संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है


जिलेवासियों अब फोन पर डॉक्टरी परामर्श भी ले सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही मेडिकल हेल्पलाइन नंबर शुरू करने जा रहा है। इस पर कॉल करके बीमारी संबंधी जानकारी जुटा सकेंगे। मेडिकल हेल्पलाइन शुरू होने से बुखार, खांसी, जुखाम के मरीजों को नागरिक अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होगी।

मेडिकल हेल्प लाइन शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कम से कम मरीजों को नागरिक हस्पताल बुलाना है उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे।

इस हेल्पलाइन नंबर पर स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क एवं फील्ड कर्मचारियों को प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दिया था यह कर्मचारी को रहे हैं इस दौरान के विभिन्न बीमारियों से संबंधित जानकारियों के लिए भी फोन आते हैं लेकिन यह कर्मचारी उत्तर नहीं दे पाते हैं इससे काफी परेशानी होती है।

अब लोग कोरोना वायरस के बारे में जानकारी जुटा सकेंगे। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी होने वाली मेडिकल हेल्पलाइन पर आयुषी दो डॉक्टर की ड्यूटी निर्धारित की जाएगी। यह डॉक्टर सुबह और रात के समय ड्यूटी करेंगे।

लोग इनसे बीमारी से संबंधित जानकारी जुटा सकेंगे वह इस पूरे विषय में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम भगत ने कहा कि सोमवार तक मेडिकल हेल्पलाइन नंबर को शुरू कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर यदि कोई कॉल करके स्वास्थ्य संबंधित सवाल पूछेगा तो वह कॉल डॉक्टर को फॉरवर्ड कर दी जाएगी।