हरियाणा में बिजली चोरी और भ्रष्टाचार के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन बिजली चोरी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए अब सख्त मन बना लिया है।
बहादुरगढ़ की बहादुरगढ़ डिविजन में चार एसडीओ और कई जूनियर इंजिनियरों की टीमें तैनात कर दी गई है। यह टीम लगातार छापेमारी कर बिजली चोरी करने वाले लोगों की तलाश कर रही हैं।
आखिर क्या है पूरा मामला?
बहादुरगढ़ के स्थानीय गांव के जिन घरों में ऐसी लगाए हुए हैं उन घरों में बिजली विभाग की टीम कभी भी दस्तक दे सकती है। फिलहाल सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बिजली विभाग को एसी हाउसेज पर बिजली चोरी का शक है।
इस बिजली चोरी के चलते बिजली विभाग को कई करो रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए बिजली चोरी करने वाले लोगों को पकड़कर विभाग इन पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाएगा।
सुनिए क्या कहते हैं बिजली चोरी के आंकड़े
- सूत्रों के अनुसार पता चला है कि बहादुरगढ़ बिजली डिविजन में अब तक 201 बिजली चोरी के मामले पकड़े जा चुके हैं जिन पर करीबन 74 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
- बिजली विभाग के एक्सईएन रामपाल ने बताया कि अब तक बहादुरगढ़ के शहरी क्षेत्र में 123 और ग्रामीण क्षेत्र में 78 बिजली चोरी के केस दर्ज किए जा चुके हैं।
- इस चोरी के चलते शहरी क्षेत्र में करीब 58 लाख और ग्रामीण क्षेत्र में करीबन 17 लाख रूप्ए जुर्माना लगाया गया है लेकिन अब तक शहरी क्षेत्र से केवल 11 और ग्रामीण क्षेत्र से करीबन 5 लाख की रिकवरी हो पाई है।
- पिछले साल 2019 एक जुलाई से 21 जुलाई तक की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र में एक करोड़ 36 लाख 35 हजार यूनिट बिजली खपत हुई थी।
- लेकिन इस वर्ष 1 जुलाई 2020 से 21 जुलाई 2020 तक की खपत चार लाख यूनिट बढ़कर एक करोड़ 40 लाख यूनिट से ज्यादा हो गई।
Written by- Vikas Singh