हरियाणा सरकार ने, राजीव गांधी परिवार से जुड़े ट्रस्टों की जांच की दी मंजूरी

0
358

हरियाणा सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के जांच के आदेश दिए हैं।

मनोहर लाल की सरकार ने, इन ट्रस्टों को राज्य में लिए गए जमीन का रिकॉर्ड खंगालने का निर्देश दिए हैंl इसके बाद राज्य में शुक्रवार से ही रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

हरियाणा सरकार ने, राजीव गांधी परिवार से जुड़े ट्रस्टों की जांच की दी मंजूरी

बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने, इन ट्रस्टो के देशभर में लिए गए जमीनों का रिकॉर्ड जुटाने के लिए एक टीम का गठन किया है, इसी टीम ने हरियाणा सरकार से भी आवंटित जमीनों का ब्यौरा मांगा है।

हरियाणा में 2004 से लेकर 2014 तक भूपेंद्र हुड्डा की कांग्रेस सरकार ने, राज किया थाl इसके मद्देनजर, सरकार को अनुमान है की, इन ट्रस्ट को हरियाणा में भी प्राइम लोकेशन पर एनसीआर और तथा अन्य जगहों पर जमीन आवंटित की गई होगी।

हरियाणा सरकार ने, राजीव गांधी परिवार से जुड़े ट्रस्टों की जांच की दी मंजूरी

भाजपा सरकार ने तीनों ट्रस्टों को दी गई जमीन के आंकड़े जुटानी शुरू कर दी है।मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, को पत्र लिखकर कहा है की, वे जल्द से जल्द प्रदेश में तीनों ट्रस्ट को दी गई जमीन के बारे में जानकारी रिकॉर्ड सहित बताएं।श्री अरोड़ा ने यह भी पूछा है की, क्या इन ट्रस्ट को प्रदेश में कोई जमीन दी गई है, और अगर दी गई है तो कहां- कहां और कितनी जमीन दी गई है।

Written by – Ankit Kunwar