आजम खान का ऐलान, राम मंदिर भूमि पूजन का निमंत्रण नहीं मिला तो सरयू में लेंगे जल समाधि :- 5 अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर का शिलान्यास किया जाना है। राम मंदिर के शिलान्यास का मुहूर्त तय हो चुका है और तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
इस अवसर पर शनिवार को मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने अयोध्या पहुंचकर एक ऐसी प्रतिज्ञा ली है जिसे सुनकर कोई भी व्यक्ति दंग रह जाएगा।
जानीये आजम खान ने कौन सी चौका देने वाली प्रतिज्ञा ली है!
मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने यह प्रतिज्ञा ली है कि अगर 5 अगस्त के अयोध्या के राम मंदिर भूमि पूजन में उन्हें नहीं बुलाया गया तो वह उसी दिन सरयू में जल समाधि ले।
उनकी ऐसी अजीबो गरीब प्रतिज्ञा लेने के पीछे यह कारण है कि वह श्री राम भगवान को मानते हैं और उनके भक्त हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि आजम खान ने राम मंदिर बनवाने के लिए आंदोलन भी किया है।
आजम खान के अनुसार इस अवसर पर भगवान राम को धर्म , जाति या मजहब के आधार पर बांधना उचित नहीं है। इसलिए वह भी इस राम मंदिर के भूमि पूजन के पावन अवसर पर शामिल होकर इस पुण्य तिथि का साक्षी बनना चाहते हैं।
आजम खान भगवान श्रीराम को अपने आराध्य और प्रेरणा का स्रोत मानते हैं।
इसलिए उनका कहना है कि अगर उन्हें राम मंदिर की भूमि पूजन पर नहीं बुलाया गया तो जिस प्रकार भगवान श्री राम और लक्ष्मण ने सरयू नदी में जल समाधि ली थी वह भी उसी प्रकार सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे।
यहां आपको बता दें कि आजम खान ने अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम के दर्शन किए और उसके बाद राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय महंत रामचंद्र दास परमहंस की समाधि पर श्रद्धांजलि भी दी।
क्या भी राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं? अपनी राय कमेंट सेक्शन में बताइए।
Written by Vikas Singh