आर्थिक मंदी के चलते मनोरंजन करने वाले कलाकारों ने अपने भरण-पोषण के लिए सरकार के आगे लगाई गुहार

0
232

कोरोना वायरस साल 2020 का ऐसा शब्द जिसे शायद ही कोई अपने जीवन में भुला सके। यह वायरस ना सिर्फ देश के लिए बल्कि आम जनजीवन के लिए परेशानियों का अंबार अपने साथ लाया है। यही कारण है कि इस वायरस की दस्तक को महसूस करने के बाद भी लोग अपनी आजीविका के लिए सरकार के आगे गुहार लगा रहे हैं।

भले ही सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करते हुए अनेकों क्षेत्रों में रियासतों की बौछार की है। इसके बावजूद अभी भी कुछ ऐसे क्षेत्र और लोग हैं जो इन प्रयासों से वंचित हैं। यह लोग 4 महीने बाद भी आजीविका और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इनके पास आजीविका के साधन होने के बावजूद यह रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं।

हम बात कर रहे हैं एंटरटेनमेंट सेक्टर्स तथा लाइव शो परफॉर्म करने वाले लोगों की। यह लोग अपनी कला के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करके अपनी रोजी-रोटी के लिए आजीविका जमा कर पाने में सक्षम थे। वही 4 महीने के बाद भी इन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए सरकार ने अनुमति नहीं दी है।

आपको बताते चलें कि यह समस्त लोग कोरोना ओर लॉकडाउन से पहले साज-बजाने वाले से लेकर कभी बैंड मास्टर, थिएटर आर्टिस्ट, सिंगर साल में 10 से 12 लाइव शो करके अपनी रोजी-रोटी चला लेते थे। पर यह सब लाइव इवेंट बंद है। ऐसे में इनकी रोजी-रोटी पर संकट के बादल मन डराने लगे हैं। यह सभी कलाकार सरकार से मांग कर रहे हैं, कि धीरे-धीरे इस सेक्टर को भी खोला जाए, ताकि कलाकारों को आर्थिक बोझ ना झेलना पड़े।