फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े टीचरों के पद से प्रशासन और बच्चे परेशान

0
305

भले ही समय की सरकार शिक्षा का स्तर को ऊंचा उठाने के दावे करती हैं| लेकिन हकीकत कुछ और ही बयान करती है| शिक्षा ब्लॉक के पंचकूला में सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापकों के पद रिक्त होने के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है|

हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन जिला फरीदाबाद के 2 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल संघ के जिला प्रधान चतर सिंह के नेतृत्व मैं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शिक्षा अहलावत से मिले और जिला में प्राइमरी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग की| संघ के जिला प्रधान चतर सिंह व जिला महासचिव समय सिंह ने बताया कि निर्देशक मौलिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला के अनुसार है टीचर के रिक्त पदों को भरने के आदेश अनुसार फरीदाबाद में टीचर के पद नहीं भरे जा रहे हैं|

फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े टीचरों के पद से प्रशासन और बच्चे परेशान

संघ ने जेबीटी वह हेड टीचर वरिष्ठता सूची बनवाने व प्राइमरी स्कूलों के हेड टीचर \इंचार्ज की ड्यूटी गैरश्रेणीक कार्य \कोविड-19 में ना लगाए जाने की मांग की है| संघ के अनुसार टीचर व इंचार्ज के पास प्राइमरी स्कूलों का समस्त दायित्व है|

फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े टीचरों के पद से प्रशासन और बच्चे परेशान

कोविड-19 में ऑनलाइन पढ़ाई की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करना, 20 बच्चों की ऑनलाइन फीडबैक प्रतिदिन देना मिड डे मील योजना को क्रियान्वित करना ,आरटीआई का जवाब देना और सभी डाकओ को जवाब देना ,स्कूल की प्रवेश प्रक्रिया, व बच्चों के बैंक खाता खुलवाना शामिल हैं | यह सारे कार्य पर्याप्त रूप से स्टाफ ना होने के कारण प्रभावित हो रहे हैं|

प्राइमरी शिक्षकों की ब्लॉक ईयर 2016 व 2020 का बजट जारी करवाने टीजीटी अंग्रेजी शिक्षकों पदोन्नति सूची में शामिल करवाने एवं पदोन्नत हुए हैं टीचर का एमआईएस पर अपडेट कराने की मांग की गई|

फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े टीचरों के पद से प्रशासन और बच्चे परेशान

शशि हैरावत ने संघ को आश्वासन दिलाते हुए कहा के हेड टीचर का पद जल्द ही भरवाया जाएगा और इस समस्या को दूर किया जाएगा| इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा भी उपस्थित रही|

Written By – Pooja