बेजुबानो पर अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है आखिर क्यों इन बेजुबानों की जिंदगी को लोग जिंदगी क्यों नहीं समझते। इनकी जिंदगी के साथ लोग मौत का खेल क्यों खेलते है और जो लोग इन बेजुबानो की मदद के लिए आगे आते हैं उन्हें डराया और धमकाया भी जाता है इन्हीं सब सवालों के घेरे में आज फरीदाबाद शहर भी है ।
फरीदाबाद सेक्टर46 में गलत नसबंदी से कुत्ते की मौत हो गई यह बात पशुओं के लिए काम करने वाली पीपल फॉर एनिमल संस्था की प्रतिनिधि के संज्ञान में आई और उनकी शिकायत पर सूरजकुंड थाना पुलिस ने नसबंदी करने वाले कथित पशु चिकित्सक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जिला फरीदाबाद से पीपल फॉर एनिमल संस्था के प्रतिनिधि प्रीति दुबे ने पुलिस को बताया कि गांव में बुला महाराजपुर निवासी युद्धवीर सिंह खुद को सरकारी पशु चिकित्सक बताता है और nit-5 स्थित पशुओं के अस्पताल में भी बैठता है।
पिछले कुछ दिनों पहले सेक्टर 46 के निवासी निशांत गर्ग ने एक कुत्ते की नसबंदी किसी डॉक्टर से करवाई थी । इसी कड़ी में संस्था के प्रतिनिधि प्रीति दुबे का दावा है कि युद्धवीर सिंह के पास पशु चिकित्सक के तौर पर कोई डिग्री नहीं है और उसे कोई खास अनुभव भी नहीं है इसलिए उसने कुत्ते की गलत नसबंदी कर दी और उसके पेट में नैपकिन भर दिए । मामले की और जांच करवाने के लिए कुत्ते का अल्ट्रासाउंड करवाया गया जिसके मुताबिक कुत्ते की नसबंदी की जगह पेपर नैपकिन भर दिए गए जो रिपोर्ट में साफ साफ दिखाई दिया।
कुत्ते का इलाज पशुओं के निजी अस्पताल में कराया गया मगर इंफेक्शन ज्यादा फैलने की वजह से और कुत्ते की जिंदगी से खिलवाड़ करने की वजह से कुत्ते की जान चली गई।
जब इस मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी टीम ने प्रीति दुबे से बात करना चाहा तो प्रीति दुबे ने मामले को दूध की तरह साफ कर दिया उन्होंने फरीदाबाद के कुछ नेताओं पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि फर्जी डॉक्टर को बचाने के लिए एक से बढ़कर एक नेताओं के उनके पास कॉल जा रहे हैं लेकिन वह कुत्ते के साथ ऐसी क्रूरता करने वाले तथा कथित चिकित्सक को सजा दिलवाकर रहेंगी ।
प्रीति ने बताया की निशांत गर्ग जिसने कुत्ते की नसबंदी कराई थी उसे फर्जी डॉक्टर द्वारा ₹40000 देकर मुंह बंद करने को कहा इसीलिए प्रीति दुबे को इस गंभीर मुद्दे को अपनी जान की परवाह ना करते हुए पुलिस के सामने लाना पड़ा उन्होंने कथित पशु चिकित्सक व कुत्ते के मालिक दोनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।
इस मामले को लेकर सूरजकुंड थाना पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
जितना हक इंसानों को इस धरती पर रहने का है उतना ही हक पशु पक्षियों का भी है लेकिन पशुओं पर क्रूरता करने वाले और उनकी ज़िंदगी का मज़ाक उड़ाने वाले लोगों की वजह से इंसानियत नष्ट होती जा रही है ।इसके अलावा पशुओं कि सुरक्षा करने वाले लोगों को भी नहीं बक्षा जा रहा ।
देश के अलग अलग कोने से पशु क्रूरता के मामले सामने आए अभियान चलाए गए लेकिन फरीदाबाद में सब व्यर्थ हो गया ।इसलिए आम जनता को आगे आकर इस जंग अपना योगदान देना होगा ।
प्रीति ने अंत में ये भी कहा कि यदि आप उनके इस कार्य से सहमत है तो इस लड़ाई उनका साथ दें क्योंकि प्रीति के मुताबिक तथाकथित चिकित्सक के पीछे बड़े नेताओं का हाथ है ।उनकी अपील है कि कोई भी नेता किसी भी रूप से क्राइम का समर्थन ना करें।