कारगिल युद्ध विजय दिवस के 21 वर्ष पूरे होने पर, फरीदाबाद आर. पी. एस. सोसायटी ने क्या पौधा रोपण ।

0
423

फरीदाबाद सेक्टर 88 स्थित आरपीएस सवाना सोसाइटी में आज कारगिल युद्ध की 21वें विजय दिवस के उपलक्ष में सोसाइटी के सभी लोगो ने मिलकर करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया।

और साथ ही सवाना सोसाइटी के निवासियों व रोटरी क्लब के सदस्यों के द्वारा सवाना सोसाइटी के प्रांगण व परिसर के आस पास लगभग 500 पौधों का रोपण किया गया।

कारगिल युद्ध विजय दिवस के 21 वर्ष पूरे होने पर, फरीदाबाद आर. पी. एस. सोसायटी ने क्या पौधा रोपण ।

पौधारोपण के बाद उनकी सुरक्षा हेतु पौधों के चारों तरफ बाढ़ भी लगाए गए जिससे पौधे सुरक्षित रहें इस कार्यक्रम में सवाना निवासियों के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पौधारोपण के बाद सभी ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रधान सौरव मित्तल सचिव विकास शर्मा व ट्रेजरार अमित गर्ग के साथ सवाना निवासी जितेंद्र भल्ला राजीव खुराना ,गौरव बाजपेई , नवनीत गोयल विष्णु शर्मा, विकास झा, शशी रंजन ,आकाशदीप पटेल संजय भट्ट , आरके केन, अरविंद तिवारी, सानिल चंद्रा , पंकज नागपाल, बृंद पाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे