कारगिल शहीदी दिवस पर फरीदाबाद में बने युद्ध स्मारक, पहुंचे हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

0
403

कारगिल शहीदी दिवस को लेकर जहां पूरे देश और प्रदेश में देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों को याद किया जा रहा है।

वही कोरोना महामारी के चलते कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा कारगिल दिवस पर फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंचे और अत्यंत सादगी के साथ कारगिल शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि भेंट कर शहीदों को नमन किया ।

कारगिल शहीदी दिवस पर फरीदाबाद में बने युद्ध स्मारक, पहुंचे हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेनाओं ने देश के लिए शहादत देते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए विजय हासिल की थी । उन्होंने कहा की हरियाणा के जवानों ने भी बड़ी संख्या में इस युद्ध में अपनी कुर्बानिया दी थी ।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने खासकर उस समय फरीदाबाद के कारगिल शहीद गांव मोहना निवासी शहीद बिरेंद्र सिंह और गांव सोफ़्ता गांव जो कि आज पलवल जिले में है उसके निवासी शहीद जाकिर हुसैन को भी याद किया और कहां की कारगिल की शहादत में फरीदाबाद का भी खास योगदान रहा है ।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज भारतीय सेनाओं में हरियाणा के जवान बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इस मौके पर उनके साथ रिटायर्ड मेजर आर के शर्मा ,बृजलाल शर्मा, व पारस जैन मौजूद रहे।