फरीदाबाद का छायंसा गांव निकला विश्व में अवल, योग में विश्व रिकार्ड बनाने पर में किया गया सम्मानित

0
506

योग में विश्व रिकार्ड बनाने पर पैतृक गाँव छायंसा में किया गया सम्मानित- आदर्श योग कक्षा गाँव छायंसा की ओर से योग में विश्व रिकार्ड बनाने पर मनीषा आर्या को पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी ने योग साधकों को योग के गुर बताये।गांव की ओर से सुच्चा देवी,सुखवती,रेखा देवी,पिंकी भाटी,नीतू सिंह,गोविंद धन्वन्तरी, मास्टर भीष्म आदि ने आशीर्वाद दिया।

फरीदाबाद का छायंसा गांव निकला विश्व में अवल, योग में विश्व रिकार्ड बनाने पर में किया गया सम्मानित

योग कक्षा संचालक राजेश भाटी राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति हरियाणा ने बेटी मनीषा आर्या को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर हरिद्वार आचार्यकुलम की छात्रा निष्ठा आर्या ने देशभक्ति की कविताएं प्रस्तुत कर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी उन वीरों की शहादत को स्मरण किया।राजेश भाटी
राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति हरियाणा।