फरीदाबाद शहर की कई सड़कों पर रात के समय रोशनी नहीं, बल्कि अंधेरा पसरा रहता है। वजह यह है कि स्ट्रीट लाइटों की रोशनी अब पेड़ों की शाखाओं में ही कैद होकर रह गई है। जगह-जगह लगे घने पेड़ों की वजह से सड़क पर रोशनी पहुंच ही नहीं पा रही है, जिससे रात में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली विभाग और नगर निगम की लापरवाही के चलते इन पेड़ों की छंटाई लंबे समय से नहीं की गई है। नतीजतन शहर के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह से पेड़ों की पत्तियों और टहनियों से ढंकी हुई हैं। रेलवे रोड, सेक्टर-12 समेत कई प्रमुख मार्गों पर यही हाल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उजाला होते हुए भी सड़कों पर अंधेरा रहता है। रात के समय जब वाहन गुजरते हैं, तो दृश्यता कम होने से हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ऑटो चालकों ने बताया कि वे देर रात तक सवारी ढोते हैं, लेकिन सड़क पर रोशनी न होने से गाड़ियों के सामने आने वाली रुकावटें समय रहते नजर नहीं आतीं।

नागरिकों का कहना है कि यदि बिजली विभाग और नगर निगम समय-समय पर पेड़ों की छंटाई कर दें, तो सड़कों पर रोशनी की स्थिति में काफी सुधार आ सकता है और रात के समय हादसों की आशंका भी कम होगी।



