बिजेंद्र बंसल और राजीव मंगला के साथ मिल कर, भारत विकास परिषद ने वृक्षारोपण किए

0
278

भारत विकास परिषद नारायण शाखा द्वारा आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम श्री राजीव मंगला जी इमर्जिंग इंडिया और श्री विजेंद्र बंसल जी दैनिक जागरण के सहयोग से बाबा सूरदास गौशाला सेक्टर 37 में संपन्न हुआ।

जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय मंत्री सेवा श्री राजकुमार अग्रवाल जी द्वारा की गई ।

बिजेंद्र बंसल और राजीव मंगला के साथ मिल कर, भारत विकास परिषद ने वृक्षारोपण किए

गरिमामई उपस्थिति जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद टिबरेबाल जी, नारायण परिवार के कार्यकारिणी अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा तिवारी, सचिव श्री पंकज सक्सेना, महिला संयोजिका श्रीमती जूही वर्मा, कार्यक्रम संयोजक श्री राजीव पबरेजा, एवं सदस्यगण श्री दीपक गोयल, श्रीमती राजबाला सरधाना,

और श्री हाकिम चंद सरधाना, श्रीमती मनीषा सिंगला, श्री विवेक सिंगला, श्री राकेश जैन, श्री रोहतास राजलीवाल, श्री प्रमोद वर्मा, श्री अभिषेक तिवारी, श्री विनीत गर्ग और बाबा सूरदास गौशाला के
श्री रामकुमार गुप्ता
( संस्थापक ,सेवा ट्रस्ट
व बाबा सूरदास गौशाला)
सतेंद्र सौरोत

बिजेंद्र बंसल और राजीव मंगला के साथ मिल कर, भारत विकास परिषद ने वृक्षारोपण किए

(प्रदेश संयोजक,स्वदेशी जागरण मंच ,हरियाणा) सदस्यगण संदीप गर्ग, इंद्रेश कुमार, नरेंद्र कुमार
सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ…
?????
नारायण शाखा कार्यकारिणी