बर्तन में “हैल्थ सिस्टम”, गर्भवती महिला को बर्तन में बिठाकर पार करानी पड़ी नदी

0
343

कोई भी सरकार रही हो, सभी ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा के लाख दावे किए हैं लेकिन ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य स्वाओं की हालत आज भी कैसी है।

इसकी एक तस्वीर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सामने आई है।प्रसव पीढ़ा से तड़पती गर्भवती महिला को एक बड़े बर्तन में बिठाकर नदी पार कराते हुए यह तस्वीर सरकार के सभी दावों की पोल खोल रही है।

बर्तन में "हैल्थ सिस्टम", गर्भवती महिला को बर्तन में बिठाकर पार करानी पड़ी नदी

परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से खाने के बर्तन में महिला को बिठाकर उफनती नदी पार कराई। जैसे तैसे महिला को चालीस किलोमीटर दूर भोपालपटनम में स्वास्थ्य सेंटर में भर्ती कराया।

जहां महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि समय पर प्रसव नहीं कराने के चलते मृत बच्चे का जन्म हुआ है। परिजनों ने बताया कि पहले डॉक्टर और नर्स बच्चे के ठीक होने की बात करते रहे और बाद में नर्स ने बताया कि बच्चा गर्भ में मर चुका है। यह सुनते ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

बर्तन में "हैल्थ सिस्टम", गर्भवती महिला को बर्तन में बिठाकर पार करानी पड़ी नदी

बीजापुर के इस मामले को लेकर महिला के परिजनों ने डॉक्टर्स और स्टाफ नर्स पर लापरवाही बरतने और बच्चे की मौत के लिए ज़िम्मेदार बताया है। परिजनों ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को पत्र लिखकर मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है। जिस पर पीटीओ ने संबंधित डॉक्टर और नर्स को नोटिस जारी किया है।

Written by – Ansh Sharma