एडमिशन की समस्या हुई दूर, आज से खोले जायेंगे हरियाणा के सरकारी स्कूल

0
819

एडमिशन की समस्या हुई दूर : कोरोना वायरस की वजह से भारत में लागू किए गए लॉकडाउन के चलते मार्च के मध्य से ही स्कूल-कॉलेज समेत सभी​ शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे. मगर अब देश के अधिकतर हिस्सों में स्कूलों को दोबारा खोलने के फैसले पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

हरियाणा सरकार ने कोरोना काल के बीच आज से सभी सरकारी स्कूल खोलने का फैसला लिया है। आज से सभी टीचर्स के साथ अन्य स्टाफ भी 100% हाजिरी के के साथ स्कूल में उपस्थित होंगे।प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की रविवार तक गर्मी की छुट्टियां समाप्त हो गई हैं, जिसको लेकर आज से सभी सरकारी स्कूलों को खोल दिया जाएगा।

एडमिशन की समस्या हुई दूर, आज से खोले जायेंगे हरियाणा के सरकारी   स्कूल

बता दे की कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए बच्चो की सुरक्षा के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। मार्च के मिड में ही स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला ले लिया गया था। क्युकी कोरोना एक ऐसी वैश्विक महामारी है जो इंसान से इंसान में फैलती है।

इसका सबसे ज्यादा फैलने का खतरा स्कूल और कॉलेज से हो सकता है। बच्चो की और देश की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल कॉलेज बंद करने का फैसला लिया आया था।

एडमिशन की समस्या हुई दूर, आज से खोले जायेंगे हरियाणा के सरकारी   स्कूल

इस दौरान सभी स्कूलों के बोर्ड एक्साम्स के रिजल्ट की घोसना हो चुकी है लेकिन अब समस्या उठती है बच्चो के एडमिशन की। इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आज से स्कूल खोलने का फैसला लिया है।

लेकिन बता दे की अभी स्कूल के अंदर छात्र-छात्राओं के आने पर मनाही रहेंगी। फिलाल पेरेंट्स ही बच्चो के एडमिशन के लिए स्कूल में आ सकते है। स्कूल में आने वाले स्टाफ स्कूल के अन्य कार्य जैसे मिड डे मील बांटने का कार्य करेंगे।

एडमिशन की समस्या हुई दूर, आज से खोले जायेंगे हरियाणा के सरकारी   स्कूल

इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए सभी स्कूलो में सेफ्टी मेजर्स पर भी ध्यान रखा जायेगा। सभी पेरेंट्स और स्कूल के स्टाफ के लिए मास्क पहना और सोशल डिस्टन्सिंग रखना अनिवार्य होगा।

Written By – POOJA SOLANKI